फैसल खां लाला की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात,रामपुर की नगर पालिकाओं को मॉडल नगर पालिका बनाएंगे

रामपुर की नगर पालिकाओं को मॉडल नगर पालिका बनाएंगे : अरविंद केजरीवाल

रामपुर नगर पालिका के दो निर्दलीय सभासदों ने दिल्ली विधानसभा में थामा आम आदमी पार्टी का दामन

जनपद रामपुर की रामपुर नगर पालिका एवं केमरी नगर पंचायत में आम आदमी पार्टी की बमपर जीत के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फैसल खां लाला नवनिर्वाचित चेयरमैन एवं सभासदों को लेकर दिल्ली विधानसभा पहुंचे जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह ने नवनिर्वाचित चैयरमेन एवं सभासदों को सम्मानित कर मुबारक बाद देते हुए कहा रामपुर में जहां जहां भी हमारे चेयरमैन और सभासद जीत कर आए हैं उन नगर पालिकाओ और वार्डों को एक मॉडल बनाने का काम करेंगे जिसकी चर्चा पूरे हिन्दुस्तान में होगी।

सांसद एवं प्रदेश प्रभारी सजंय सिंह ने कहा कि 23 मई से 4 मई तक ऊपर से लेकर बूथ स्तर तक संगठन निर्माण का काम किया जाएगा उसके बाद 5 जून से मै उत्तर प्रदेश के हर एक जनपद में जाकर संगठन के साथियों से वार्ता कर आगे के चुनावों के लिए दिशानिर्देश देंगे।

वार्ड 29 के निर्दलीय सभासद यासीन खां उर्फ गुड्डू एवं वार्ड 38 के सभासद सरफराज़ ने दिल्ली विधानसभा में पार्टी जॉइन की।

रामपुर नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पति मामून शाह खां, केमरी नगर पंचायत के अध्यक्ष पति अंसार अहमद, सभासद डॉ ज़फ़र, सभासद आरिफ़ सिकंदर उर्फ राजू सहित समस्त जीते हुए सभासदों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सम्मानित किया।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra