Rampur News जब तक Rajya Sabhabha MP Sanjay Singh को रिहा नही किया जाता जनपद रामपुर से रोज़ एक सिपाही अपने खून से पत्र लिखेगा।
Aap आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता Faisal Lala ने भारत के राष्ट्रपति को अपने खून से पत्र लिखकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह की रिहाई की माँग की। फ़ैसल लाला ने कहा कि जब तक संजय सिंह को रिहा नही किया जाता तब तक जनपद रामपुर से रोज़ आम आदमी पार्टी का एक सिपाही अपने खून से पत्र लिखकर संजय सिंह की रिहाई की मांग करता रहेगा।
फ़ैसल लाला ने पत्र में लिखा है कि सांसद संजय सिंह सदन से लेकर सड़क तक हिंदुस्तान के कमज़ोर लोगों की आवाज़ उठाते हैं साथ ही मोदी सरकार द्वारा अडानी को फ़ायदा पहुचाने के लिए देश की सम्पतियों को बेचने से लेकर महंगाई के ख़िलाफ़ खुलकर बोलते हैं। इंडिया गठबंधन बनने के बाद मोदी सरकार द्वारा ईडी का इस्तेमाल करके इंडिया के नेता संजय सिंह को झूठे आरोप लगाकर गिरफ्तार किया गया है। फ़ैसल लाला ने कहा कि मैं देश का नागरिक होने के नाते अपने खून से पत्र लिखकर संजय सिंह की रिहाई की माँग करता हूँ।