राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल बुंदेलखंड नेता मुबारक खान ने आज ज़िला पंचायत चुनाव पर Aimim का भाजपा प्रत्याशियो को जिताने के लिए वोट किया जो बहुत ही सोचने की बात है जिनका नेतृत्व हमेशा भाजपा बिरोधी व्यान देता हो आज उनके प्रतिनिधि जनता के साथ अपनी विचार धारा को छोड अपने नेता असदउद्दीन ओबैसी की नीति को दर किनारे कर या भाजपा के साथ पूरी Aimim को लेकर शामिल होना उत्तर प्रदेश की जनता के साथ एक बहुत ही बड़ा धोखा है.
जो कौम की बात करते है वो अपनी ही कौम के नेता को प्रतिनिधित्व को खड़ा करने के बाद उनका प्रतिनिधित्व उन्हें किस कुए मे फेक गया इससे समाज और कौम के लोगों को सोचने की जरुरत है कि 2022 मे इनके किस मुद्दे पर यकीन कर इन्हें वोट करें शायद जीतने के बाद उनका भी यही मंजर रहा तो कौम का वोट बर्बाद होगा।
राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल उत्तर प्रदेश सचिव मुबारक खान ने कहा कि आज हमें इत्तेहाद के साथ काम करने की जरुरत है लेकिन अन्य मुस्लिम पार्टियां इसके लिए मुत्तहिद न होकर समाज को भडकाऊ भाषण और सोशल मीडिया पर अफबाह फैलाकर समाज की युवा पीढ़ी को बर्बाद करना चाहती है।
मुबारक खान ने कहा कि जहां आज हमारे नौजवानो को अच्छी शिक्षा,सोच, नीति,विकास,रोजगारपरक बनने की जरुरत है तो वही कुछ बेतुके लोग सोशल मीडिया के जरिये उन्हें गुमराह कर भविष्य को बर्बाद करने पर अमादा है।
राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल अपने युवाओं से अपील करती है कि अपने भविष्य को सवारने की अपील करती है जिससे देश के लोकतान्त्रिक व्यवस्था को ठीक किया जा सके।
अंत मे मुबारक खान ने बताया कि उनकी पार्टी पूरे जोर शोर 2022 मे अपनी कार्य प्रणाली को लेकर सामजिक मुद्दों के साथ चुनाव लडेगी।
मिशन 2022 यूपी फतह
जो देगा सत्ता में हिस्सेदारी
उसकी होगी अबकी बारी
सैकड़ों साल से सपा बसपा कांग्रेस की गुलामी करते आ रहा मुस्लिम समाज अब इन झूठे सेक्युलर दलों से सावधान हो गया है हर चुनाव में सपा बसपा के द्वारा मुसलमानो के लिए वादों का लॉलीपॉप थमा कर सत्ता हथियाने के बाद मुस्लिम समाज को हाशिए पर डाल दिया जाता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब वादों की बात नही अब भागीदारी की बात होगी जिसको भी सत्ता में आना है उसको मुस्लिम पार्टियों को उसके जनाधार के हिसाब से सीट देनी होगी और सत्ता में आने के बाद डिप्टी सीएम उन्ही मुस्लिम पार्टियों के द्वारा चुना जाएगा वर्ना अब राष्ट्रीय उलेमा कोंसिल का जनाधार बढ़ा है जिला पंचायत चुनावों में पार्टी की कामयाबी से पार्टी के कार्यकर्ताओं में पुराना जोश लौट आया है हम अकेले लड़ेगे और जीतेगे और अपना प्रतिनिधित्व स्थापित करेगे।