अलीगढ़ 6 जून: आवासीय कोचिंग अकादमी, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सिविल सेवा कोचिंग कार्यक्रम के छात्र श्री विनरकर निखिल सुभाष ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा-2021 उत्तीर्ण की है। अखिल भारतीय रैंक 121 के साथ, उन्हें सहायक कमांडेंट (ग्रुप ए) के पद के लिए चुना गया है।
वाइस चांसलर प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज ने उन्हें उनकी सफलता पर बधाई दी है। एएमयू के रजिस्ट्रार श्री मोहम्मद इमरान (आईपीएस) और निदेशक, आरसीए, प्रो. सगीर अहमद अंसारी ने उनके चयन पर उन्हें बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनका चयन आरसीए में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अन्य छात्रों को प्रेरित करने में मदद करेगा।