Varansi लगातार तीसरे दिन भी राष्ट्रीय हिन्दू दल द्वारा बाटा गया राहत सामग्री

बाढ़ प्रभावित कई क्षेत्रों में राष्ट्रीय हिन्दू दल ने बांटे राहत सामग्री

वाराणसी। गंगा में आये बाढ़ के चलते गंगा किनारे रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के घर पानी में डूब जाने के कारण बहुत सारे लोग बेघर हो गए है। उनके सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है। ऐसे लोगों की मदद के लिए राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन द्वारा आज लगातार तीसरे दिन भी वाराणसी वरुणा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पक्की बाजार, खजूरी इलाके,ढेलवरिया इत्यादि क्षेत्रों में नांव के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों के घरों तक पहूंच कर ब्रेड, बिस्किट, पानी पका भोजन,राहत सामग्री इत्यादि का वितरण किया गया।

पहले दिन नगवां, गंगोत्री विहार कालोनी, सामने घाट इत्यादि क्षेत्रों में दो सौ घरों में खाद्य वस्तुएं वितरण किया गया, दुसरे दिन मुरारी चौक क्षेत्र, टिकरी, मारुति नगर कालोनी क्षेत्रों में 350 घरों में वितरण किया एवं तीसरे दिन लगभग चार सौ घरों में राहत सामग्री वितरण किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय,प्रदेश अध्यक्ष संतोष द्विवेदी उर्फ पप्पू, जिला सचिव जैनेन्द्र त्रिपाठी, जिला मंत्री राज किशन वर्मा, अमित उपाध्याय के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रशासन ने नांव उपलब्ध कराया

राहत सामग्री वितरण करने के लिए संगठन ने कैंट थाना प्रभारी प्रभूकांत जी से सरकारी नांव उपलब्ध कराने की मांग किया जिसके बाद कैंट थाना प्रभारी ने नांव की व्यवस्था कर संगठन को दिया जिससे राहत सामग्री पहुंचाना आसान हुआ।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store