मुलायम सिंह यादव की स्मृति में जनईगंज में आयोजित हुई सभा

बहुजन स्वाभिमान के प्रतीक मुलायम सिंह और कांशीराम को लेकर हुई चर्चा

जनईगंज, निज़ामाबाद आज़मगढ़ 16 अक्टूबर 2022. मुलायम सिंह यादव की स्मृति में जनईगंज, निज़ामाबाद आज़मगढ़ में सभा आयोजित की गई.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजीव यादव ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बहुजन स्वाभिमान के प्रतीक मुलायम सिंह और कांशीराम ने सूबे में बहुजन राजनीति द्वारा सत्ता प्राप्त कर इतिहास रचा. आज फिर से सामाजिक न्याय की राजनीति को सूबे में कायम करना ही नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

सोशल जस्टिस इनिसिएटिव के राजेन्द्र यादव ने कहा कि आज समाज में सभी लोगों की उचित भागीदारी के लिए सबको साथ लेकर चलने की आवश्यकता है. जाति, धर्म से ऊपर उठकर सभी लोगों के शिक्षा और स्वास्थ्य, रोटी, कपड़ा, मकान के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता है.

स्मृति सभा में कुलदीप यादव, एडवोकेट राजेश यादव, विमला यादव, अमरजीत यादव, बिजेंद्र सेनानी, कृष्णमोहन उपाध्याय, लालचंद्र प्रजापति, शाह आलम, अमरजीत यादव, कमलेश यादव, राम सूरत भारती व अन्य ने विचार व्यक्त किया.

स्मृति सभा में बालकिशुन प्रधान, सुग्रीव यादव, एडवोकेट विनोद यादव, अवधेश यादव, केदार यादव, मुन्ना यादव, शकील प्रधान, राजेश प्रजापति, वीरेंद्र मास्टर, जुबैर प्रधान, रमेश मौर्या, श्यामप्रीत प्रधान, झनकारी प्रधान, रामशंकर मुस्लिमपट्टी, रमेश सोनकर महाप्रधान, फौजदार बीडीसी, दुर्गविजय प्रधान, जगदीश गौतम, मनोज बीडीसी, महेंद्र प्रधान, लालमन यादव, जगदीश गौतम, उमाशंकर गौड़ बीडीसी, श्रीराम राम ने नेताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store