RO/ARO/CA/APS परीक्षा की तारीख को का ऐलान शेड्यूल देखें Allahabad HC Exam 2021

उत्तर प्रदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट में कई सारी पदों पर वैकेंसी निकाली गई है लाखों उम्मीदवार ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है अब इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से रिव्यु ऑफिसर (RO ) , ARO असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर , CA कंप्यूटर असिस्टेंट, APS एडिशनल प्राइवेट सेक्रेट्री समेत कई पदों पर भर्ती निकाली गई है शेड्यूल जारी कर दिया गया है जल्द ही एडमिट कार्ड को जारी किया जाएगा.

परीक्षा 10 दिसंबर से शुरू होकर 7 जनवरी 2022 तक चलेगी परीक्षा की जिम्मेदारी NTA को दी गई है किस दिन कौन सी परीक्षा होगी आइए जानते हैं.

रिव्यु ऑफिसर की परीक्षा 10 और 12 दिसंबर 2021 को आयोजित होगी.

असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर की परीक्षा 14, 16, 18, 20 दिसंबर 2021 को होगी.

कंप्यूटर असिस्टेंट की परीक्षा 21 दिसंबर 2021 को होगी.

एडिशनल प्राइवेट सेक्रेट्री इंग्लिश पदों की परीक्षा 22 दिसंबर 2021 को आयोजन किया गया है.

एडिशनल प्राइवेट सेक्रेट्री हिंदी पदों पर परीक्षा 23 दिसंबर 2021 को आयोजन है.

रिव्यू ऑफिसर हिंदी के पदों की परीक्षा 6 जनवरी 2022 को आयोजित किया गया है.

रिव्यु ऑफिसर उर्दू के पदों पर परीक्षा 7 जनवरी 2022 को होगी.

https://testservice.nic.in पर उम्मीदवारों के लिए जल्द एडमिट कार्ड डाउनलोड कर दिया जाएगा.

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra