राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी आज दिनांक 5 जनवरी 2023 को कांग्रेस पार्टी के निमंत्रण पर श्री राहुल गांधीजी द्वारा जारी “भारत जोड़ो” यात्रा में शामिल हुए और “नफरत छोड़ो – भारत जोड़ो” के नारे को मजबूती दी।
मौलाना ने कहाकि है कि कुछ पहल राजनैतिक दृष्टिकोण के बजाए समाजिक दृष्टिकोण से भी होनी चाहिए। आज जिस प्रकार देश भर में नफरत और साम्प्रदायिक तनाव राजनैतिक लाभ के लिए बढ़ाया जा रहा है ऐसे हालात में “भारत जोड़ो यात्रा” जैसी पहल एक सराहनीय कोशिश है जिसका समर्थन संविधान, सहिष्णुता और भाईचारा में विश्वास रखने वाले सभी लोगों को करना चाहिए।
राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के तरफ से बताया गया कि ऐसे में हमारी पार्टी Rashtriya Ulama Council ने ये फैसला किया कि देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने वाली इस पहल का हम समर्थन करते हैं और इसी सन्देश को लेकर हम इस यात्रा में शामिल हुए हैं।