राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के प्रदेश कार्यकारिणी ने आगामी 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी में लखनऊ में बैठक की।
Rashtriya Ulama Council उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक लखनऊ में सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी पदाधिकारियों के साथ प्रदेश संगठन समीक्षा की गई तो वहीं आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर चिंतन मंथन भी हुआ।
पार्टी अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में उपस्थित पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी में मजबूती से लग जाने का आह्वान किया और कहा कि, “अभी सम्पन्न हुए ज़िला पंचायत चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा और आज़मगढ़, जौनपुर, बहराइच, मुरादाबाद आदि समेत प्रदेश के कई जिलों में ज़िला पंचायत सदस्य के चुनाव में जीत हासिल की है और पार्टी का प्रदर्शन 2015 के पंचायत चुनावों से इस बार बहुत बेहतर रहा है और हमारा वोट पर्सेंटेज में भी काफी वृद्धि हुई है जिससे कार्यकर्ताओं का मनोल बढ़ा है और अब हम सब को मिलकर मज़बूती से आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में अपनी ऊर्जा केंद्रित करनी होगी।
उन्होंने कहाकि, “इस जोश को क़ायम रखते हुए अब प्रदेश की सत्ता बदलने तक रुकना नही है क्योंकि आज भाजपा राज में UP की जनता त्राहि त्राहि कर रही है, महंगी बिजली-पेट्रोल, अव्यवस्थित स्वास्थ सेवाएं, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है और विपक्ष के नाम पर सारे दल खामोश बैठे हैं, मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी भी केवल सोशल मीडिया तक सीमित हो गयी गई ऐसे में अब छोटे दलों को ही विकल्प बनना होगा।
