साहब परिवार का अभी भी दबदबा कायम, MLC Vinod Jaiswal ने जीत का श्रेय दिवंगत डॉ शहाबुद्दीन को दिया

बिहार की राजनीति में दिवंगत डॉ शहाबुद्दीन अहम भूमिका रहता है आपको बता दें बिहार के काफी बड़े हिस्से पर साहब परिवार का दबदबा आज भी कायम है सिवान को 2020 विधानसभा में राजद को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी वही यह भूमिका आज शहाबुद्दीन साहब के दुनिया छोड़े 1 साल हो रहे हैं फिर भी यह दबदबा कायम है।

2022 एमएलसी चुनाव में विनोद जायसवाल को बड़ी जीत मिली है।

विनोद जयसवाल राजद के उम्मीदवार थे उन्हें अपने जीत का श्रेय मरहूम डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन साहब को दिया है और उन्होंने कहा है हिना साहब और ओसामा साहब कि हमारी जीत में बड़ी भूमिका रही है उनके बगैर यह नामुमकिन था।

गोलीकांड से चर्चा में आए रईस खान दूसरे नंबर पर रहे वहीं जदयू और भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी मनोज सिंह तीसरे नंबर पर रहे।

काउंटिंग में प्रथम वरीयता के वोट में आरजेडी के विनोद जायसवाल को 1693 मत मिले। जबकि निर्दलीय उम्मीदवार रईस खान जिन्हें बढ़िया के तीन बार रहे पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह का समर्थन हासिल था जिनको 1250 मत मिले।

केंद्र और राज्य में गठबंधन में भाजपा सत्ता में होने के बावजूद वहीं बीजेपी के मनोज सिंह को 1093 वोट मिले। ऐसे में किसी भी उम्मीदवार को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला। जबकि जीत के लिए 2309 मतों की जरूरत थी।

द्वितीय वरीयता से जीते विनोद जायसवाल
RJD प्रत्याशी विनोद जायसवाल को द्वितीय वरीयता में 1363 मत मिले। जबकि रईस खान को 998 जबकि बीजेपी के मनोज सिंह को 842 मत मिले।

प्रथम और द्वितीय वरीयता को मिला दे इस तरह से आरजेडी के विनोद जायसवाल को 3046 वोट मत हासिल हुए।

जबकि रईस खान को 2248 और मनोज सिंह को 1935 वोट प्रथम और द्वितीय वरीयता का जोड़ कर मिला है।

और साथी समर्थक सोशल मीडिया के माध्यम से लिख कर बता रहे हैं कि रईस खान पर चली गोली में ओसामा को बनाया गया आरोपी निहायती गलत है और हम सब ओसामा साहब के साथ खड़े हैं और यह MLC विनोद जायसवाल की जीत बताती है ओसामा साहब अपने पिता मरहूम डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन के राह पर चलकर जीत का मजा चखना शुरू कर दिया क्योंकि 2020 में अपने विधायकों को जिताया उनके लिए कैंपेन किया और अपने एमएलसी कैंडिडेट विनोद जायसवाल को जीता कर यह साबित कर दिया है।

आपको बता दें विनोद जायसवाल की जीत घोषित होने के बाद साहब परिवार के आवास पर विधायको और नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है और एक दूसरे पर रंग डालकर जीत की बधाई दे रहे हैं।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store