सपा की हार मौर्य जिम्मेदार

उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश चुनाव में सपा को मिली करारी हार के बाद अब इनके गठबंधन में फूट देखने को मिल रही है। गठबंधन के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं। सपा गठबंधन में शामिल हुए महान दल के नेता केशव देव मौर्य ने सपा की हार का सारा श्रेय स्वामी प्रसाद मौर्य को दे दिया है। 

केशव देव मौर्य ने कहा, स्वामी प्रसाद मौर्य का ठीक चुनाव से पहले सपा में शामिल होना भाजपा की साजिश का हिस्सा हो सकता है। क्योंकि यह कुछ ज्यादा ही विश्वास में थे जिसके चलते अन्य नेताओं को इस हार का सामना करना पड़ा। 

वही उन्होंने सपा को लेकर कहा, यहां उनकी पार्टी को उचित सम्मना नही मिला। पार्टी ने उन्हें महज दो सींटें दी। सपा ने हमारे दल की ओर फोकस ही नही किया न हमारे वोट बैंक पर ध्यान दिया। वही यदि हम सपा की हार की बात करे तो उसे उनकी पार्टी के नेताओं के ओवरकॉन्फिडेंस ने हार का मुह दिखाया। प्रत्याशियों ने जीत के ओवरकॉन्फिडेंस के चलते बहुत मेहनत नहीं की। वही जब से पार्टी में स्वामी प्रसाद मौर्य आए यह ओवरकॉन्फिडेंस का चलन ओर तेज हो गया। इनके आने के बाद से स्वमी देव के दल को तवज्जुब मिलना भी कम हुआ।

Priyanshi Singh