UttarPradesh| प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव में हमेशा शब्दिक युद्ध छिड़ा रहता है। अब इसी बीच एक बार पुनः प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश पर तंज कसा है। योगी ने ट्वीट किया है और सपा के कार्यकाल में हुए कार्य व अपने कार्य काल मे हुए कार्य की तुलना की है। उन्होंने कहा, समाजवादी पार्टी और सत्य नदी के दो अलग अलग किनारे है। जिनका मेल कभी सम्भव नहीं है।
समाजवादी पार्टी और सत्य, नदी के दो किनारे हैं जो कभी एक नहीं हो सकते…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 23, 2022
उन्होंने आगे कहा, जो लोग आज फ्री बिजली की बात कर रहे हैं उन्होंने प्रदेश को अंधेरे में रखा है। अंधेरे’ में रखा था। उनके समय में तो अंधेरा ही अंधेरा था, बाकी जो था, वह दंगा-फसाद और कर्फ्यू पूरा कर देता था। जब बिजली ही नहीं देनी, तो ‘फ्री’ क्या देंगे।
जो लोग फ्री में 'बिजली' देने की बात करते हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश को 'अंधेरे' में रखा था।
उनके समय में तो अंधेरा ही अंधेरा था, बाकी जो था, वह दंगा-फसाद और कर्फ्यू पूरा कर देता था।
जब बिजली ही नहीं देनी, तो 'फ्री' क्या देंगे?
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 23, 2022
बताते चले योगी ने यह बात अखिलेश याद के उस बयान को लेकर कही है जिसमे उन्होंने कहा था की यदि प्रदेश में उनकी सरकार बनी तो वह प्रदेश के लोगों को मुफ्त बिजली देंगे।
उत्तर प्रदेश के लिए फिर से भाजपा सरकार बहुत जरूरी है, ताकि…
प्रदेश में कानून का राज रहे…
थाने हिस्ट्रीशीटर न चलाएं…
सरकार अपराधी न चलाएं…
भ्रष्टाचार पर अंकुश बना रहे…
और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलता रहे…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 23, 2022