Post Views: 888
समीर वानखेड़े और आर्यन खान इन दिनो चर्चा का केंद्र बने हुए है हर दिन एक नयी खबर इनको लेकर सामने आजाती है, आर्यन खान की केस की बात करे तो जब समीर वानखेड़े ने इस केस में आर्यन खान को पकड़ा तब से उनको एक तेज़ तर्रार अफसर के लोग जानने लगे लेकिन जब से नवाब मालिक ने उनपर हमला बोला है हर दिन एक नया ट्वीट करके उनके व्यक्तिगत बातो को जनता के सामने लेकर आये हैं और यहाँ तक की हिन्दू-मुस्लिम तक उनकी पहचान को शक के खेरे में डाल दिया केस एक नया मोड़ ले लेती है।
सूत्रों के मुताबिक नवाब मालिक के दामाद भी drug case में अंदर हो चुके हैं इस वजह से नवाब मालिक समीर वानखेड़े से बदला ले रहे हैं और उन्हें जांच के कठघरे में ला रहे हैं इस पर वानखेड़े ने भी अपनी सफाई दी है और कहा है की वो अपनी जगह सही हैं चाहे किसी भी जांच हो वो इनसब चीज़ो से नहीं डरते।
मुंबई क्रूज़ शिप ड्रग्स मामले में एक ओर जहां चर्चा बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान की हो रही है वहीं दूसरी ओर चर्चा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई डिवीज़न के डायरेक्टर समीर वानखेड़े की है.
2 अक्तूबर को क्रूज़ ड्रग्स मामले के सामने आने के बाद जहां के एक सख़्त मिज़ाज अफ़सर होने की चर्चाएं थीं वो चर्चाएं अब वानखेड़े ‘हिंदू हैं या मुसलमान’ इसमें बदल गई हैं.
ड्रग्स मामले के सामने आने के बाद 6 अक्तूबर को नवाब मलिक ने पहली बार प्रेस कॉन्फ़्रेंस की और एनसीबी पर जानबूझकर बॉलीवुड और महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया.
By:Poonam Sharma
ताज़ातरीन खबरों के लिए पढ़ते रहे हिंदराष्ट्र।
खबर वही जो सही।