Sameer Vankhede : मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस से लेकर ” हिन्दू-मुसलमान ” पहचान तक 

 
समीर वानखेड़े और आर्यन खान इन दिनो चर्चा का केंद्र बने हुए है हर दिन एक नयी खबर इनको लेकर सामने आजाती है, आर्यन खान की  केस की बात करे तो जब समीर वानखेड़े ने इस केस में आर्यन खान को पकड़ा  तब से उनको  एक तेज़ तर्रार अफसर के  लोग जानने लगे लेकिन जब से नवाब मालिक ने उनपर हमला बोला है हर दिन एक नया ट्वीट करके उनके व्यक्तिगत बातो को जनता के सामने लेकर आये हैं और यहाँ तक की हिन्दू-मुस्लिम तक उनकी पहचान को शक के खेरे में डाल दिया  केस एक नया मोड़ ले लेती है।
सूत्रों के मुताबिक नवाब मालिक के दामाद भी drug case में अंदर हो चुके हैं इस वजह से नवाब मालिक समीर वानखेड़े से बदला ले रहे हैं और उन्हें जांच के कठघरे में ला रहे हैं इस पर  वानखेड़े ने भी अपनी सफाई दी है और कहा है की वो अपनी  जगह सही हैं चाहे किसी भी जांच हो वो इनसब चीज़ो से नहीं डरते।

मुंबई क्रूज़ शिप ड्रग्स मामले में एक ओर जहां चर्चा बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान की हो रही है वहीं दूसरी ओर चर्चा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई डिवीज़न के डायरेक्टर समीर वानखेड़े की है. 

2 अक्तूबर को क्रूज़ ड्रग्स मामले के सामने आने के बाद जहां के एक सख़्त मिज़ाज अफ़सर होने की चर्चाएं थीं वो चर्चाएं अब वानखेड़े ‘हिंदू हैं या मुसलमान’ इसमें बदल गई हैं.

ड्रग्स मामले के सामने आने के बाद 6 अक्तूबर को नवाब मलिक ने पहली बार प्रेस कॉन्फ़्रेंस की और एनसीबी पर जानबूझकर बॉलीवुड और महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया.

By:Poonam Sharma

ताज़ातरीन खबरों के लिए पढ़ते रहे हिंदराष्ट्र।

खबर वही जो  सही।

 

 

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store