Post Views: 1,236
समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ीं, भ्रष्टाचार के आरोप की विजिलेंस जांच शुरू
आर्यन मामले में अब जांच की आंच NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े तक पहुंच गई है. एनसीबी ने उन पर लगे आरोपों को लेकर जांच बिठा दी है. वानखेड़े की आतंरिक जांच शुरू हो गयी है. एनसीबी के चीफ विजिलेंस अधिकारी डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह मामले की जांच कर रहे हैं. आर्यन मामले में एक चश्मदीद ने एनसीबी पर 25 करोड़ की डील का आरोप लगाया. इस सनसनीखेज आरोप के बाद घेरे में समीर वानखेड़े भी आ गए. मुंबई ड्रग्स केस के गवाह प्रभाकर ने वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाया था. इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने भी समीर वानखेड़े पर सवाल खड़े किये थे. देखें समीर वानखेड़े की जांच करने वाले अधिकारी ने मामले में क्या कहा.
समीर वानखेड़े के खिलाफ NCB की आंतरिक जांच जारी
समीर वानखेड़े मंगलवार को दिल्ली आ रहे हैं
मुंबई में ड्रग्स केस की जांच से चर्चा में आए NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की मुश्किलें अब बढ़ती जा रही हैं. अब उनके खिलाफ विजिलेंस विभाग की जांच भी शुरू हो गई है. समीर वानखेड़े अपने पद पर बने रहेंगे या नहीं, अब इसपर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं. NCB के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि समीर वानखेड़े पर लगे भ्रष्टचार के आरोपों की विजिलेंस जांच हो रही है. क्या समीर पद पर बने रहेंगे? इस सवाल पर ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि वह पद पर बने रहेंगे या नहीं इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता.
बता दें कि इस बीच समीर वानखेड़े भी कल मंगलवार को दिल्ली आ रहे हैं. दिल्ली स्थित NCB हेडक्वार्टर में उनको लेकर चर्चा भी हो रही है. NCB में उनको लेकर आंतरिक जांच भी हो रही है. ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि जारी जांच को वह सुपरवाइज कर रहे हैं. ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि वह पद पर रहेंगे या नहीं, इसपर कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी क्योंकि जांच अभी शुरू हुई है.
बता दें कि NCB पर लगे आरोपों पर DG NCB को मुंबई NCB के अधिकारियों ने मेल के जरिए एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में समीर वानखेड़े किसी रिव्यू मीटिंग के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान डीजी सत्य नारायण प्रधान समीर से NCB पर लगे आरोपों पर भी बात करेंगे.
खबरों के लिए हिंदराष्ट्र के साथ जुड़े रहे आपको आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं आपके सुझाव का हम स्वागत करते हैं, और हाँ हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करना न भूलें।खबर वही जो आपके लिए सही। हिंदराष्ट्रBy: Poonam Sharma