संजय रावत ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की साजिश रही है भाजपा मेरे पास है सबूत।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार संजय राउत ने कहा कि इस संबंध में गृह मंत्रालय को एक प्रज़ेंटेशन भी दी गई है. उन्होंने कहा, “इस ग्रुप ने मुंबई को केंद्र प्रशासित क्षेत्र बनाने को लेकर एक प्रज़ेंटेशन गृह मंत्रालय को दिखाया है.
इसके लिए बैठकें हो रही हैं और फ़ंड भी इकट्ठा किया जा रहा है. ये सब पिछले दो महीने से चल रहा है और मैं पूरी ज़िम्मेदारी के साथ ये कह रहा हूँ. मेरे पास अपने कहे को साबित करने के लिए ठोस सबूत हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी इस बारे में पता है.”
उन्होंने कहा, “आने वाले कुछ महीनों में किरीट सोमैया की अगुवाई में ये समूह कोर्ट में ये कहेगा कि मुंबई में मराठी लोगों की आबादी तेज़ी से कम हुई है और इसलिए इसे केंद्र प्रशासित क्षेत्र बना देना चाहिए.”
आपको बता दो अभी पिछले कुछ दिनों संजय रावत ने आरोप लगाया था कि उनके फोन फोनटप कराई जा रही है।
और हाल ही में शिवसेना नेता यशवंत जाधव के करीबी माने जाने वाले लोगों पर 41 संपत्तियां कुर्क की गई है बांद्रा में 50000000 की प्लॉट भी शामिल है इसके अलावा 31 फ्लैट और बांद्रा में 5 करोड़ के 2 फ्लैट भी शामिल है जाधव पर यह करवाई टैक्स चोरी को लेकर की गई है।