अलीगढ़, 10 दिसंबरः अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बेगम सुल्तान जहां हाल द्वारा आयोजित इंटर हॉल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में सरोजिनी नायडू हॉल की टीम विजेता का खिताब जीत लिया है।
टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि प्रोफेसर नईमा खातून (प्राचार्य, वीमेन्स कालिज) ने कहा कि खेल छात्राओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और खेल में भागीदारी टीम भावना पैदा करती है।
टूर्नामेंट में अब्दुल्ला हॉल, सरोजिनी नायडू हॉल, बीबी फातिमा हॉल, बेगम अजीज निसा हॉल और बेगम सुल्तान जहां हॉल की टीमों ने भाग लिया। बेगम सुल्तान जहां हॉल और सरोजिनी नायडू की टीमें फाइनल में पहुचने में सफल रही।
प्रोवोस्ट प्रोफेसर सायरा मेहनाज के साथ प्रोफेसर नईमा खातून ने विजेता व उपविजेता टीमों के अलावा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। प्रोफेसर सायरा मेहनाज ने अंत में धन्यवाद भी ज्ञापित किया। वार्डन और खेल सचिव ने व्यवस्थाओं में सक्रिय रूप से भाग लिया।