सत्यमेव जयते 2: 2018 की सफल फिल्म सत्यमेव जयते की अगली कड़ी है। इसकी कहानी अन्याय और सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ाई पर केंद्रित है। 

 

 

फिल्म की आधिकारिक घोषणा 27 सितंबर 2018 को जॉन अब्राहम और मिलाप ज़वेरी ने की थी। फिल्म की प्रधान फोटोग्राफी 20 सितंबर 2019 को शुरू हुई। यह ईद उल-फ़ित्र समारोह के दौरान 12 मई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। मगर कोरॉना के चलते इसकी तारीख टाल दी गई थीं।

 

फिल्म 25 November 2021 सिनेमाघरों में रिलीज़ होंगी। जॉन अब्राहम के अलावा इस फिल्म में दिव्या खोसला कुमार, राजीव पिल्लई, साहिल वैध और अनूप सोनी अहम भूमिका में दिखेंगे।

 

मीडिया से बातचीत के दौरान, जॉन ने अपनी देशभक्ति फिल्मों के बारे में कहा था, “उनके (जॉन की फिल्मों में) जो नहीं होगा वह उनमें झूठ का एक तत्व है। देश के लिए मेरे प्यार में लोगों को जो ईमानदारी दिखती है, वह बहुत स्पष्ट है, जरूरी नहीं कि फिल्मों में बल्कि ऑफ फिल्मों में। सामान्य तौर पर, मुझे भारत के साथ एक जुनून है, मुझे शायद कई कारणों से देश से प्यार है।

 

अपने देश की परवाह करने वाले व्यक्ति की भूमिका निभाने में ईमानदारी मेरे लिए स्वाभाविक रूप से आती है। मेरी फिल्मों में झूठ और बहुत अधिक कोशिश करने का तत्व मौजूद नहीं है। ”

 

पहला ट्रेलर 25 October को रिलीज हो चुका है

फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार है। ट्रेलर में जॉन अब्राहम एक्टिंग मोड में नजर आ रहे हैं।

 

यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित है। डायरेक्‍शन मिलाप जावेरी के ट्वीट के अनुसार, फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ के बाद इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी बनेगा।

 

इस पार्ट में भी जॉन अब्राहम ही अहम रोल में नजर आएंगे। उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी बताया है कि उन्होंने सत्यमेव जयते 3 की कहानी भी फाइनल कर ली है।

 

By: Tanwi Mishra

 

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store