SBI CBO Recruitment 2022:- भारतीय स्टेट बैंक ( Circle Based Officers ) ने online माध्यम से SBI CBO Recruitment 2022 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है।
पदनाम :-
सर्किल आधारित अधिकारी
कुल पदों की संख्या:– 1126 पद
पात्रता और आयु सीमा:- इस भारतीय स्टेट बैंक भर्ती (all india Government Recruitment ) के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड/विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। Circle Based Officers Recruitment के लिए आवेदक की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया और वेतनमान:- इस SBI CBO Sarkari Bharti 2021 पर सही उम्मीदवार के चयन के लिए विभाग द्वारा written exam/interview/ certificate clarification जाएगा और उसके बाद ही प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क (Application Fee) :-
सामान्य वर्ग (General) हेतु : ₹ 750
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) हेतु : ₹ 750
अजा/अजजा (SC/ST) हेतु : ₹ 00
आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 09-12-2021
आवेदन की अंतिम तिथि : 26-12-2021
आधिकारिक वेबसाइट: sbi.co.in
इस तरह की खबरों को पढ़ने के लिए ग्रूप जॉन हो।Join our telegram channel.