आज से दिल्ली में खुल जाएंगे स्कूल कॉलेज, जाने क्या है नई गाइडलाइंस

कोरोना| राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड के चलते लगाई गई सभी पाबन्दियां हटा दी गई हैं और आज से यहां कोविड गाइडलाइंस के साथ सभी स्कूल और कॉलेज पुनः व्यवस्थित ढंग से संचालित लिए जा रहे हैं। उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कोविड के दौर में लगाई गई पाबंदियों में ढील का ऐलान करते हुए कहा की दिल्ली में अब कोविड केस की संख्या कम हुई है जिसके चलते हमने यहां सभी स्कूल और कॉलेज को खोलने का निर्णय लिया है। जाने क्या है कोरोना के बीच स्कूल खुलने की गाइडलाइंस…….

आज दिल्ली में सभी स्कूल कॉलेजों को खोल दिया गया है। दिल्ली में अभी 9 वीं से लेकर 12 वीं तक के स्कूल खोले गए हैं।

अभी स्कूलों को खोलने के साथ साथ ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी। लेकिन एक समय के बाद इन्हें पूर्ण रूप से बन्द कर दिया जाएगा।

दिल्ली सरकार ने यह निर्देश दिया है की कोविड गाइडलाइंस का ध्यान रखते हुए सभी कोचिंग संस्थान को भी पुनः खोल दिया जाएगा।

सरकार ने निर्देश दिए हैं की दिल्ली में 14 फरवरी से स्कूल खोले जाएंगे और सभी टीचर्स का वैकशीनेशन होना आवश्यक है।

नई गाइडलाइंस के साथ दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का समय कम कर दिया गया है। दिल्ली में अब नाइट कर्फ्यू 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा।

डीएम ने निर्देश दिए हैं की दिल्ली में रेस्टोरेंट को 11 बजे तक के लिए खोला जाएगा।

By. Priyanshi Singh

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store