उत्तरप्रदेश| सत्ताधारी दल भाजपा प्रदेश में एक बार पुनः सत्ता में आने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। भाजपा के दिग्गज नेता रैली के माध्यम से जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं और विपक्ष पर बरस रहे हैं। अब इस बीच चुनाव प्रचार के लिए जेपी नड्डा को शर्मिंदगी झेलनी पड़ गई। क्योंकि इनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग से स्कूल की दीवारें गिर गई।
खबर यूपी के जिला बलिया की है जहां चुनावी रैली के दौरान जब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का हेलीकॉप्टर लैंडिंग करने लगा तो हवा के तेज झोंके से स्कूल की दीवार भरभराकर गिर गई। इस हादसे में कोई हताहात नहीं हुआ है। जीपी नड्डा यहां योगी सरकार में मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र तिवारी के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस घटना ने विपक्षी दल को एक मौका दिया है।
सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी और मेमर्स एक साथ भाजपा पर भड़क उठे हैं। दोनो ही भाजपा को टारगेट कर इस घटना के लिए उनके विकास कार्य पर अंगुली उठा रहे हैं।
By. Priyanshi Singh