सेक्युलर जनसत्ता पार्टी के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने कर्नाटका हिजाब विवाद को लेकर भाजपा सरकार पर साधा निशाना

सेक्युलर जनसत्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने कर्नाटका हिजाब विवाद को लेकर भाजपा की मोदी सरकार एवं कर्नाटका सरकार पर साधा निशाना.

और कहा कि देश से अंग्रेज भागा है लेकिन औलाद को छोड़ गया है 2014 के बाद देश में कुछ गुंडा पैदा हुआ है जिसका मकसद है हिंदू मुसलमान के नाम पर नफरत फैलाना इन लोगों ने देश को जलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन देश की जनता समझदार है सेक्यूलर जनसत्ता पार्टी कर्नाटका सरकार की नीतियों को घोर निंदा करती है हमें सर्वोच्च न्यायालय पर विश्वास है की कर्नाटका में जो हिजाब को लेकर नफरत फैलाई जा रही है कर्नाटका की बेटियों को इंसाफ मिलेगा.

श्री मुस्तफा ने यह भी कहा कि बोकारो चास में जो शिक्षक अमानत हुसैन के ऊपर पुलिस के द्वारा मारपीट की गई है उस मामले को लेकर भी विरोध मार्च किया जाएगा और जब तक सभी को न्याय नहीं मिल जाएगी तब तक हम खामोश नहीं बैठेंगे शिक्षक अमानत हुसैन पर हुई मारपीट की न्यायिक जांच हो.

भारत का संविधान-अनुच्छेद 25
अनुच्छेद 25 26 27 28 धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार

अंत—करण की और धर्म के अबाध रूप से मानने, आचरण और प्रचार करने की स्वतंत्रता।
25. (1) लोक व्यवस्था, सदाचार और स्वास्थ्य तथा इस भाग के अन्य उपबंधों के अधीन रहते हुए, सभी व्यक्तियों को अंत—करण की स्वतंत्रता का और धर्म के अबाध रूप से मानने, आचरण करने और प्रचार करने का समान हक होगा।
(2) इस अनुच्छेद की कोई बात किसी ऐसी विद्यमान विधि के प्रवतर्न पर प्रभाव नहीं डालेगी या राज्य को कोई ऐसी विधि बनाने से निवारित नहीं करेगी जो—
(क) धार्मिक आचरण से संबद्ध किसी आर्थिक, वित्तीय, राजनैतिक या अन्य लौकिक क्रियाकलाप का विनियमन या निर्बन्धन करती है ;
(ख) सामाजिक कल्याण और सुधार के लिए या सार्वजनिक प्रकार की हिंदुओं की धार्मिक संस्थाओं को हिंदुओं के सभी वर्गों अौर अनुभागों के लिए खोलने का उपबंध
करती है।

स्पष्टीकरण 1—कृपाण धारण करना और लेकर चलना सिक्ख धर्म के मानने का अंग समझा जाएगा।
स्पष्टीकरण 2-खंड (2) के उपखंड (ख) में हिंदुओं के प्रति निर्देश का यह अर्थ लगाया जाएगा कि उसके अंतर्गत सिक्ख, जैन या बौद्ध धर्म के मानने वाले व्यक्तियों के प्रति निर्देश है और हिंदुओं की धार्मिक संस्थाओं के प्रति निर्देश का अर्थ तदनुसार लगाया जाएगा।

धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्वतंत्रता।
26. लोक व्यवस्था, सदाचार और स्वास्थ्य के अधीन रहते
हुए, प्रत्येक धार्मिक संप्रदाय या उसके किसी अनुभाग को—
(क) धार्मिक और पूतर् प्रयोजनों के लिए संस्थाओं की स्थापना और पोषण का,
(ख) अपने धर्म विषयक कार्यों का प्रबंध करने का,
(ग) जंगम और स्थावर संपत्ति के अर्जन और स्वामित्व का, और
(घ) ऐसी संपत्ति का विधि के अनुसार प्रशासन करने का, अधिकार होगा।

किसी विशिष्ट धर्म की अभिवृद्धि के लिए करों के संदाय के बारे में स्वतंत्रता।
27. किसी भी व्यक्ति को ऐसे करों का संदाय करने के
लिए बाध्य नहीं किया जाएगा जिनके आगम किसी विशिष्ट धर्म या धार्मिक संप्रदाय की अभिवृद्धि या पोषण में व्यय करने के लिए विनिर्दिष्ट रूप से विनियोजित किए जाते हैं।

कुछ शिक्षा संस्थाओं में धार्मिक शिक्षा या धार्मिक उपासना में उपस्थित होने के बारे में स्वतंत्रता।
28. (1) राज्य-निधि से पूर्णत:— पोषित किसी शिक्षा संस्था में कोई धार्मिक शिक्षा नहीं दी जाएगी।
(2) खंड (1) की कोई बात ऐसी शिक्षा संस्था को लागू नहीं होगी जिसका प्रशासन राज्य करता है किंतु जो किसी ऐसे
विन्यास या न्यास के अधीन स्थापित हुई है जिसके अनुसार उस संस्था में धार्मिक शिक्षा देना आवश्यक है।
(3) राज्य से मान्यताप्राप्त या राज्य-निधि से सहायता पाने वाली शिक्षा संस्था में उपस्थित होने वाले किसी व्यक्ति को ऐसी संस्था में दी जाने वाली धार्मिक शिक्षा में भाग लेने के लिए या ऐसी संस्था में या उससे संलग्न स्थान में की जाने वाली धार्मिक उपासना में उपस्थित होने के लिए तब तक बाध्य नहीं किया जाएगा जब तक कि उस व्यक्ति ने, या यदि वह अवयस्क है तो उसके संरक्षक ने, इसके लिए अपनी सहमति नहीं दे दी है।

आगे श्री मुस्तफा ने कहा है कि इन गुंडों को संविधान के अनुच्छेद पढ़नी चाहिए
अनुच्छेद 13. मूल अधिकारों से असंगत या उनका अल्पीकरण करने वाली विधियां
मूल अधिकार अनुच्छेद 12 परिभाषा
अनुच्छेद 14 विधि के समक्ष समता
अनुच्छेद 15 धर्म मूलवंश जाति लिंग या जन्मस्थान के आधार पर विभेद का प्रतिषेध
अनुच्छेद 16 लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता
अनुच्छेद 17 अस्पृश्यता का अंत
अनुच्छेद 18 उपाधियों का अंत
अनुच्छेद 19 स्वातंत्र्य-अधिकार – वाक्-स्वातंत्र्य आदि
अनुच्छेद 20 अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण
अनुच्छेद 21 प्राण और दैहिक स्वतंत्रता
अनुच्छेद 22 कुछ दशाओं में गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षण
अनुच्छेद 23 और 24 शोषण के विरुद्ध अधिकार
अनुच्छेद 25 26 27 28 धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण
शिक्षा संस्थाओं की स्थापना अौर प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार
29 अल्पसंख्यक – वर्गों के हितों का संरक्षण
कुछ अधिनियमों अौर विनियमों का विधिमान्यकरण।
कुछ निदेशक तत्वों को प्रभावी करने वाली विधियों की व्यावृत्ति
संवैधानिक उपचारों का अधिकार इस भाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों को प्रवर्तित कराने के लिए उपचार।
सेक्युलर जनसत्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि कर्नाटक का हिजाब विवाद को लेकर कोडरमा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया जाएगा साथी साथ मुस्तफा ने कहां की देश गुंडों की ताकत से नहीं बल्कि भारत के संविधान से चलेगा और भारत के संविधान में हमें अभिव्यक्ति की आजादी देती है
सेक्युलर जनसत्ता पार्टी सभी की गतिविधियों पर नजर बनाई हुई है आने वाला समय में समय पर इन लोगों को जवाब दिया जाएगा.

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store