अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के आठ बी.टेक. स्नातकों और बीई इवनिंग पाठ्यक्रम में से एक छात्र को बहुराष्ट्रीय समूह, लार्सन एंड टुब्रो सर्विसेज लिमिटेड, मुंबई द्वारा आकर्षक वेतन पैकेज पर चयनित किया गया है।
चयनित छात्रों में मोहम्मद ज़ैनुल आरफ़ीन, मोहम्मद फैसल, इम्बेसेतुर रहमान, सैयद मोहम्मद अब्दुल्ला, मोहम्मद अनस खान, तबिश खान, रोहित शर्मा, आबिद कमाल (बी टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग) और सैयद अली जहीन (बी ई मैकेनिकल इंजीनियरिंग) शामिल हैं।
जेडएचसीईटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर, मोहम्मद फरहान सईद ने कहा कि कठोर चयन प्रक्रिया के बाद छात्रों को यह उज्ज्वल अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि इन छात्रों का चयन ज्ञान, समझ, कौशल और उत्कृष्टता के लार्सन एंड टुब्रो के उच्च स्तर को पूरा करने पर ही हो पाया है जो उन के लिए और इस संस्था के लिए गौरव की बात है।