वाराणसी में सर-सैय्यद-डे के मौके पर वक्फ प्रॉपर्टी की हिफाजत और बेहतरी के लिए सेमिनार आयोजित

वक्फ संपत्तियों पर नाजायज कब्जे गंभीर विषय : मो. जमा खान

फोरम के चेयरमैन जावेद अहमद ने उपलब्धियों पर डाला प्रकाश

वक्फ संपत्तियों को नाजायज प्रयोग से करायें आजाद : नोमान बातिन

वाराणसी। बनारस शहर के सिटी गार्डन स्थित मैरिज लान में वक़्फ वेलफेयर फोरम एवं सर सैय्यद सोसाइटी के जानिब से सर सैय्यद-डे के मौके पर (वक्फ के वसाईल की हिफाजत और मोअस्सर इस्तेमाल) विषयक एक सेमिनार का आयोजन किया गया । सबसे पहले अबू हुजैफा के तिलावते कुरान पाक और अरकान युसूफ के व्याख्या से सेमिनार का आरम्भ हुआ।

 

जिसमें सर-सैय्यद सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी इश्तियाक अहमद ने सर-सैय्यद-डे में आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया तथा सर सैयद सोसाइटी के क्रिया कलापों की जानकारी दी वक्फ वेलफेयर फोरम के चेयरमैन जावेद अहमद ने वक्फ फोरम की अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा समाज को आगे बढ़कर वक्फ प्रॉपर्टी की हिफाजत और बेहतरी के लिए आह्वान किया।

 

सेमिनार के मुख्य अतिथि मोहम्मद जमाखान (मंत्री-अल्पसंख्यक) बिहार सरकार ने वक्फ संपत्तियों पर नाजायज कब्जे को बहुत गंभीरता से लिया तथा समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और हालही में पटना,बिहार में फोरम द्वारा आयोजित सेमिनार की प्रशंसा भी की।

 

सदारत कर रहे मुफ़्ती बनारस एवं इमाम जामा मस्जिद ज्ञानवापी नोमान बातिन ने कहा कि हम सब का यह फर्ज है कि वक्फ संपत्तियों को नाजायज प्रयोग से आजाद कराएं उस पर वाकिफ की मंशा के मुताबिक कार्यक्रम को संचालित किया जाए अन्य वक्ताओं में मुहम्मद खालिद, डा. जावेद इकबाल, मोहम्मद कासिम अंसारी, रिजवान उल्ला नोमानी, जावेद अहमद,शमीम अहमद सहित अन्य वक्ताओं ने भी हिस्सा लिया ।

सेमिनार का संचालन नेयाज अली ने किया तथा समापन धन्यवाद लड्डू बाबू ने किया।

यूपी विधानसभा 2022 की हर खबर को पढ़ने के लिए आपका अपना ऐप हिंद राष्ट्र डाउनलोड करें.

अपने हिसाब से खबर पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.offingus.hindrashtra

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store