2018 में अलीगढ़ कें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर रह चुके हैं। हाल ही में अपने बेटी कृति की शादी लखनऊ में किया है अब वह अपने पुलिस सेवा से रिटायर हो गए हैं।
इस मौके पर आईपीएस राजेश पांडे जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है की:
आज 30 जून 2021 को पुलिस सेवा का अंतिम दिन था लगभग 34 वर्षों की सेवा के बाद आज सेवानिवृत्त हुआ मैं , पुलिस यात्रा के इस लंबे सफर मे जिन वरिष्ठ अधिकारियों का आशीर्वाद मिला , जिन अधिनस्थों का सहयोग मिला , जिन मित्रों की शुभकामनाएं मिलीं , जिन शुभचिंतकों ने हमेशा मेरे लिए अच्छा सोचा ,परिवार के सदस्यों ने हर अच्छे या खराब समय मे हौसला बढ़ाया , पत्नी और बच्चे हमेशा हर कदम पर साथ रहे , उन सभी का हृदय से धन्यवाद और इन सबसे ऊपर ईश्वर का असीम आशिर्वाद और उनकी कृपा से ही मैं इस यात्रा के अंतिम पड़ाव तक पहुंच पाया..
आशा है आगे के नए रास्ते और जीवन के दूसरे चरण मे भी सभी का सहयोग और आशिर्वाद ऐसे ही मिलता रहेगा ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है ..
आज ही DGP श्री एच सी अवस्थी सर भी सेवानिवृत्त हुए उन्होंने पहले हम सभी की विदाई की फिर वरिष्ठ अधिकारियों ने DGP सर की विदाई की .. सभी का आभार..
आपको बता दें आईपीएस राजेश पांडे जहां भी रहे उन्होंने अपने काम से लोगों के दिल में खूब जगह बनाया.