राजनीति| देश मे जहां राजनीति अपनी चरम सीमा पर है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर अपने बयानों से आय दिन सुर्खियों में रहते हैं। अब इसी बीच इनकी अंगेजी पर चुटकी लेते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने इनके ट्वीट में इनकी गलती को बताया और उसकी सही स्पेलिंग लिखकर इन्हें उससे अवगत भी करवाया।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, प्रिय शशि थरूर जी बेवजह के दावे और अनावश्यक बाते जब कोई बोलता है तो अक्सर दावे ग़लत हो जाते हैं। यहां ‘Bydget’ नहीं बल्कि ‘BUDGET’ होगा. इसी तरह Rely नहीं बल्कि ‘Reply’ होगा! खैर, हम समझ सकते हैं.
जानकारी के लिए बता दें शशि थरूर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर से बजट पर एक ट्वीट किया था। जिसमे उन्होंने अंग्रेजी की एक स्पेलिंग गलत लिख दी जिसके बाद वह मंत्री जी के निशाने पर है।
Dear Shashi Tharoor ji, they say one is bound to make mistakes while making unnecessary claims and statements.
It’s not “Bydget” but BUDGET.
Also, not rely but “reply”!
Well, we understand! https://t.co/sG9aNtbykT
— Dr.Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) February 10, 2022
By. Priyanshi Singh