शिवपाल यादव सीतापुर जेल में आजम खान से मुलाकात कर दीया राजनीतिक संकेत।
शिवपाल यादव आजम खान से दूसरी बार मिल चुके हैं शिवपाल यादव को 2017 यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान सपा राजनीति में दरकिनार कर दिया गया था और 2019 लोकसभा में मुसलमानों के बढ़ते वर्चस्व आजम खान के नेतृत्व में लड़ा गया लोकसभा चुनाव काफी मीडिया द्वारा कवरेज मिलने के कारण उन्हें भी वक्त के हिसाब से साइड कर दिया गया।
आपको बता दें आजम खान जब सांसद बनकर के लोकसभा में पहुंचे थे तब सबसे ज्यादा किसी भी मुद्दे पर खुलकर बोल रहे थे और लोग अखिलेश यादव के बजाय आजम खान को ही पार्टी का नेता मान रहे थे लेकिन अचानक से वक्त का करवट बदला और आजम खान पर सैकड़ों मुकदमे हो गए और अभी एक मुकदमे में बेल मिलना बाकी रह गया है और खबर है कि जल्द रिहा हो सकते हैं।
शिवपाल यादव आजम खान से दूसरी बार मिलने के बाद कहा आजम भाई मेरे साथ है और मैं आजम भाई के साथ हूं।।
हाल ही में राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी रामपुर पहुंच आजम खान के परिवार विधायक अब्दुल्लाह आजम खान और उनकी पत्नी से मुलाकात की और अभी खबर है कि चंद्रशेखर आजाद भी मुलाकात कर सकते हैं और यह उत्तर प्रदेश की राजनीति में नई दिशा दे सकता है क्योंकि अखिलेश यादव पर लगातार आरोप लगते हैं कि वह समाजवाद के विचारधारा से अलग हटकर चलने की कोशिश कर रहे हैं।
आपको बता दें आजम खान के जेल जाने के बाद जिस तरीके से समाजवादी पार्टी ने अपने आपको आजम खान से अलग-थलग कर लिया था तब ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन हैदराबाद सांसद अध्यक्ष असद ओवैसी ने कहा कि मैं बहुत जल्द आजम खान से मिलने जेल जाऊंगा और फिर इस बात को सुनते ही अखिलेश यादव आजम खान परिवार से मिलने पहुंचे।
शिवपाल यादव ने कहा आजम खान के लिए मुलायम सिंह के नेतृत्व में अगर सदन में धरना दिया जाता तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलायम सिंह की बात को जरूर सुनते।