अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के वाणिज्य विभाग की प्रोफेसर आसिया चौधरी को तत्काल प्रभाव से दो साल की अवधि के लिए बेगम अज़ीज़ुन निसा हॉल के प्रोवोस्ट के रूप में नियुक्त किया गया है।
बेगम अजीजुन निसाँ हॉल की कुछ छात्राओं को माइल्ड सिम्प्टम की शिकायत पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के Begum Azeezun Nisa Hall AMU में सर सैयद डिनर के पश्चात् कुछ छात्राओं द्वारा रात में लगभग 1ः30 बजे माइल्ड सिम्प्टम (उल्टी व पेट दर्द) की शिकायत की गई। तत्काल संज्ञान लेते हुए छात्राओं को जे०एन० मेडिकल कॉलेज में सम्यक प्राथमिक उपचार दिया गया।
जिसके पश्चात् उन्हें वापस अपने हॉल भेज दिया गया। किसी भी छात्रा को भर्ती कराने की आवश्यकता नहीं पड़ी है।
AMU विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कुलपति, डी.एस.डब्ल्यू. (अधिष्ठाता छात्र – कल्याण), कुलसचिव, प्रॉक्टर आदि द्वारा मेडिकल टीम के साथ जे०एन० मेडिकल कॉलेज जाकर स्थिति का आकलन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
प्रकरण के सम्बन्ध में तीन सदस्यीय समिति का गठन कर दिया गया है।