भारी भरकम शब्दों की भेंट चढ़ा सीतारमण का बजट

Uttarpradesh| केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण द्वार दिए गए बजट के भाषण पर अब विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया आनी आरम्भ हो गई है और लोग इस बजट को लेकर अलग अलग तर्क दे रहे हैं। कोई इसे शून्य बता रहा है तो कोई इसे जनता विरोधी कह रहा है। लेकिन सत्ताधारी दल भाजपा इस बजट की तारीफ के कसीदे गढ़ रहा है।

ममता बनर्जी ने निर्मला सीतारमण के भाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, अबकी बार का बजट पेगासस स्पिन बजट है। क्योंकि यह महंगाई की मार , बेरोजगारी का वार ओर आम लोगों के लिए शून्य सबित हुआ है। सरकार ने भारी भरकम शब्दों का उपयोग करके जनता को भेदने की कोशिश की ओर उनकी जरूरतों को लुप्त कर दिया है। इस बार का बजट इसकी शब्दावली की भेंट चढ़ गया जिसका अब कोई मतलब नहीं है।

वहीं शशि थरूर ने कहा, मैं बजट की बहुत तारीफ नहीं करूंगा। इसमे डिजिटल मुद्रा का जिक्र है लेकिन यह आम आदमी के लिए नहीं है। इस बजट के बाद आम लोगों को लेकर मेरी चिंताएं हैं.

By. Priyanshi Singh

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra