भारी भरकम शब्दों की भेंट चढ़ा सीतारमण का बजट

Uttarpradesh| केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण द्वार दिए गए बजट के भाषण पर अब विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया आनी आरम्भ हो गई है और लोग इस बजट को लेकर अलग अलग तर्क दे रहे हैं। कोई इसे शून्य बता रहा है तो कोई इसे जनता विरोधी कह रहा है। लेकिन सत्ताधारी दल भाजपा इस बजट की तारीफ के कसीदे गढ़ रहा है।

ममता बनर्जी ने निर्मला सीतारमण के भाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, अबकी बार का बजट पेगासस स्पिन बजट है। क्योंकि यह महंगाई की मार , बेरोजगारी का वार ओर आम लोगों के लिए शून्य सबित हुआ है। सरकार ने भारी भरकम शब्दों का उपयोग करके जनता को भेदने की कोशिश की ओर उनकी जरूरतों को लुप्त कर दिया है। इस बार का बजट इसकी शब्दावली की भेंट चढ़ गया जिसका अब कोई मतलब नहीं है।

वहीं शशि थरूर ने कहा, मैं बजट की बहुत तारीफ नहीं करूंगा। इसमे डिजिटल मुद्रा का जिक्र है लेकिन यह आम आदमी के लिए नहीं है। इस बजट के बाद आम लोगों को लेकर मेरी चिंताएं हैं.

By. Priyanshi Singh

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store