अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 2022 बैच के मानव संसाधन प्रबंधन (डभ्त्ड) कोर्स के छह छात्रों को जिंक, कच्चे तेल, लौह अयस्क इस्पात और बिजली उत्पादन के क्षेत्र में काम करने वाली एक प्रमुख बहुराष्ट्रीय भारतीय कंपनी वेदांत लिमिटेड द्वारा ‘ऑफिसर ट्रेनी – एचआर’ के रूप में चयनित किया गया है।
AMU के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी-जनरल श्री साद हमीद ने बताया कि टीपीओ द्वारा आयोजित एक कठोर ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से जिन छात्रों को चुना गया है उनमें तृषा अग्रवाल, निक्षा, शहवार जहां, रिम्शा जाहिद, करुणा वार्ष्णेय और जुनेद अहमद शामिल हैं ।
सहायक टीपीओ, डॉ जहांगीर आलम ने चयनित छात्रों को बधाई दी और वेदांत लिमिटेड के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।