जाने-माने गायक सोनू निगम को राष्ट्रपति भवन में सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं। उनके अलावा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल, पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता शटलर प्रमोद भगत, गायिका सुलोचना चव्हाण को यह सम्मान मिला है।
गौरतलब है कि पहले के समय में किसी भी सिंगर को उनकी आवाज से ही पहचाना जाता था। ज्यादातर लोग अपने फेवरेट सिंगर को उनके चेहरे से नहीं पहचाना करते थे, लेकिन सोनू निगम के साथ ऐसा नहीं था। 90 के दशक में शुरू हुए सारेगामापा शो ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया था। इस शो को होस्ट करने के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। शो के क्लिप आज भी यूट्यूब पर मौजूद हैं जिन्हें आप आसानी से देख सकते हैं।