कोरोना महामारी में लोगों की मदद कर उनके लिए मसीहा बने ऐक्टर Sonu Sood अब बड़ी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। आयकर विभाग (evasion of tax)
ने उनके खिलाफ 28 स्थानों और 6 शहरों में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की जांच शुरू की है। अभिनेता के अलग -अलग परिसरों में बड़े पैमाने पर तलाशी और जब्ती अभियान के बाद उनके ऊपर 20 करोड़ की चोरी का आरोप लगाया है।
बता दें कि ताबड़तोड़ रेड कर रही आयकर विभाग ने अभिनेता Sonu Sood के खिलाफ कथित कर चोरी मामले में शुक्रवार को Mumbai, Nagpur और Jaipur में उनके कई परिसरों पर छापेमारी की थी। लगातार कई दिनों की जांच में 20 ऐसी एंट्री मिली हैं जिन्हें देने वालों ने जांच के दौरान ये स्वीकार किया है कि ये फ़र्ज़ी है, उन्होंने नकद के बदले चेक दिया था।
आयकर विभाग की जांच के समय कंपनी द्वारा 65 करोड़ की फर्जी बिलिंग करने के सबूत मिले हैं। डिजिटल डेटा इंट्री, स्क्रैप की बिक्री में बड़े पैमाने पर गड़बड़ मिली है। और जयपुर स्थित कंपनी में 175 करोड़ के लेनदेन का पता चला है। इसी दौरान 1.8 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है और 11 लॉकर पर प्रतिबंध लगाए गए हैं।
साथ ही जांच के दौरान Kanpur में रिच समूह का कनेक्शन अभिनेता से सामने आया है। GST विभाग से मिली जानकारी के बाद आयकर विभाग ने रिच ग्रुप आफ कंपनी पर छापे की कार्रवाई शुरू की है। छापे में विभाग को बोगस इनवाइस जारी करने और उन्हें बेचने के सुराग मिले हैं और कंपनी द्वारा अपने ही चतुर्थ श्रेणी कर्मी को निर्देशक बनाए जाने का भी राजफाश हुआ है।
इस कंपनी में तीन भाई Shashwat Agarwal, Tatwesh Agarwal, Ashesh Agarwal हैं। छापे में इनकम टैक्स टीम को पता चला कि इससे 15 और कंपनियां भी जुड़ी हैं, जो फर्जी हैं और एक दूसरे को इनवाइस जारी करती हैं। इनकम टैक्स अधिकारियों ने कंपनी के सभी कंप्यूटर सिस्टम और उसका डाटा कब्जे में लेकर जांच शुरू की है। साथ ही इनवाइस की हार्ड कापी भी निकाली गई। देश के कई शहरों में रिच ग्रुप का कनेक्शन मिला है इसलिए रिच ग्रुप और सहयोगी कंपनियों से लेनदेन करने वाले सभी की जांच की जाएगी और कंपनी के हर इनवाइस और आईटीसी क्लेम की जांच भी की जाएगी।
अभिनेता की ओर से स्थापित चैरिटी फाउंडेशन ने 1 अप्रैल 2021 तक 18.94 करोड़ रुपए का डोनेशन जुटाया, इसमे से 1.9 करोड़ खर्च किए जबकि 17 करोड़ बिना इस्तेमाल के खाते में हैं. सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन पर Foreign Contribution (Regulation) Act, 2010,
के नियमों का उल्लंघन करते हुए क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म पर विदेशी दानदाताओं से 2.1 करोड़ रुपए डोनेशन प्राप्त करने का आरोप है।
इन दिनों अभिनेता के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब उनकी पार्टनर Niti Goel ने भी Sonu Sood Foundation से दूरी बना ली है। नीति ने कहा कि उन्हें सोनू सूद फाउंडेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं है, और आश्वासन दिया कि वह इस मामले में जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करेंगे। आयकर विभाग उनसे पहले भी एक बार पूछताछ कर चुका है।
बता दें कि अभिनेता सूद कोविड-19 की वजह से लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में प्रवासी कामगरों को उनके घर पहुंचने में मदद कर राष्ट्रीय चर्चा में आए थे। वहीं, हाल ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने 48 वर्षीय Sood को ‘देश का मेंटर’ कार्यक्रम के तहत Aam Aadmi Party सरकार का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है।