उत्तरप्रदेश| मोहम्मदाबाद सीट से सपा प्रत्याशी मन्नू अंसारी ने इस विधानसभा से जीत हासिल की है और विपक्ष को इनके सामने मुह की खानी पड़ी है। इन्होंने भाजपा प्रत्याशी और यहां से मौजूदा विधायक अलका राय को करारी हार दी है।
जानकारी के लिए बता दें मन्नू अंसारी ने कहा है कि भविष्य में परिस्थिति चाहे जैसी रही हो लेकिन महमूदाबाद का वर्तमान अच्छा होगा। यहां हर मुद्दे पर विकास होगा और सरकार की नीतियो का लाभ हर व्यक्ति को प्राप्त होगा। जनता का समर्थन साथ मे है जीत के लक्ष्य को भेदना सम्भव हुआ है ।
जानकारी के लिए बता दे मन्नू अंसारी के पिता सिबगतुल्ला 2 बार विधायक रह चुके हैं। वर्ष 2007 और 2012 में इनके पिता को जनता का प्यार मिला । वही इनके चाचा अफजल अंसारी 5 बार विधायक बन चुके हैं। अब इस बार मन्नू अंसारी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है और अपने घर मे लम्बे समय से चल रही राजनीति की धाक बनाकर रख पाएंगे।