कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन पर हुआ हमला

UttarPradesh| उत्तरप्रदेश में जारी सियासी मंथन के बीच आज यहां पांचवे चरण का मतदान आरम्भ हो गया है और कुंडा एक बार फिर सुर्खियों में है। क्योंकि यहां से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला हुआ है और खबर आई है की उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ पथराव व फायरिंग की गई है।

सपा की और से जारी बयान के मुताबिक प्रतापगढ़ जिले की विधानसभा पट्टी-249 बूथ संख्या 275, 276, 277 पर चैलेंज वोटिंग से रोका जा रहा है। खबर है की यहां फर्जी वोट भी डलवाए जा रहे हैं चुनाव आयोग से इस मामले पर त्वरित कार्यवाही की मांग की जा रही है।

इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया है और कहा है, बाराबंकी जिले की कुर्सी विधानसभा के बूथ संख्या 398, 266 पर ईवीएम खराब है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान ले. वही एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि प्रतापगढ़ की बाबागंज विधानसभा 245 के बूथ संख्या 216, 217, 324, 325 व 333 पर जनसत्ता दल के लोग फर्जी वोट डलवा रहे हैं।कृपया संज्ञान ले चुनाव आयोग।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store