सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया 

अमेठी के गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने इस्तीफ़ा देते हुए कहा कि वे ख़ुद को वर्तमान शासनकाल में जनसमस्याओं के निस्तारण में सक्षम नहीं पा रहे हैं, जिसके कारण उनका विधानसभा में सदस्य के रूप में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है.

ये मामला अमेठी के गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र का है जहा से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने रविवार को सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और हजरतगंज (अटल चौक) में गांधी प्रतिमा के पास अनशन पर बैठ गए.

 

और इसके बाद राकेश प्रताप सिंह ने बताया, ‘मैंने विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर पहुंचकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया.’

 

उन्होंने सरकार परकई तरह के  झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘हमने कुछ मांगें उठाई थी और सरकार ने पूरा करने का सदन में आश्‍वासन दिया था लेकिन पूरा नहीं किया. सरकार झूठ बोलती है इसलिए सदन में बैठने का कोई औचित्य नहीं है.

 

अधिकारीगण लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने में लगे हैं, चुनी हुई सरकारों का निर्देश नहीं मानते हैं.’

 

राकेश प्रताप सिंह ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को सौंपे गए त्यागपत्र में विधायक ने अपने क्षेत्र में दो क्षतिग्रस्त मार्गों के निर्माण के सिलसिले में अपने प्रयासों की याद दिलाते हुए कहा कि 25 फरवरी 2021 को सदन में सरकार ने यह आश्वासन दिया था कि उक्त मार्गों का निर्माण तीन माह से भी कम समय में पूरा हो जाएगा लेकिन अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है.

 

उन्होंने अपने पत्र में इन बातो का  जिक्र किया है ;

अमेठी के जिलाधिकारी को दो अक्टूबर को मैंने ज्ञापन दिया कि अगर 31 अक्‍टूबर तक दोनों मार्गों के निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर समस्या का हल होने तक हजरतगंज में गांधी प्रतिमा के पास अनशन पर बैठूंगा. इसके बाद भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई.’

विधायक का त्यागपत्र स्‍वीकार किये जाने के संदर्भ में पूछे जाने पर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया, ‘विधानसभा सदस्य राकेश प्रताप सिंह ने आज मुझसे मिलकर अपना त्यागपत्र सौंपा है. जो नियम हैं, संवैधानिक व्‍यवस्‍था है, उसे ध्यान में रखते हुए ही कोई निर्णय होगा.’

सूत्रों के अनुसार  इस्तीफ़ा देने के बाद सपा नेता ने अपने समर्थकों के साथ जीपीओ पर धरना भी दिया.

2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर राकेश प्रताप सिंह गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. इसके बाद 2017 में वो फिर सपा के टिकट पर ही विधानसभा पहुंचे.

अब देखना ये होगा की आगे क्या होता है क्या राकेश प्रताप सिंह के अनशन करने से निर्माण कार्य  जायेगा समय के अंदर। 

 

By: Poonam Sharma 

ताज़ातरीन खबरों के लिए हिंदराष्ट्र पढ़ते रहे। 

खबर वही जो आपके लिए हो सही। 

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store