मुंबई| मुंबई में छात्र ऑफलाइन मोड़ में होने वाली परीक्षा को रद्द कराने के लिए महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के घर के बाहर जमकर प्रदर्शन कर रहे है। स्टूडेंट्स का कहना है की कोरोना महामारी के दौरान ऑफलाइन स्कूल खोलना अनुचित था तो परीक्षा करना उचित क्यों?। वहीं मुंबई पुलिस ने इसी बीच विरोध कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विद्यार्थी मंत्री के आवास की तरफ बढ़ रहे थे, इसलिए उन्हें रोकने के लिए उनको हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा वहीं विद्यार्थियों में पुलिस के लाठीचार्ज के बाद आक्रोश देंखने को मिल रहा है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है की इस लाठी चार्ज से किसी को भी चोट नहीं पहुंची है। कुछ विद्यार्थियों को पकड़ कर पुलिस स्टेशन लाया गया है लेकिन उनके साथ बदसलूकी नहीं की जा रही हैं जल्द ही उन्हें स्वतंत्र किया जाएगा।