अलीगढ़, 26 मईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल मेडिकल कालिज के ओटोलरींगोलाजी विभाग में रायनोसेरेब्रल म्यूकोर्मायकोसिस (ब्लैक फंगस) के दो रोगियों, 65 वर्षीय मोहल लाल और 22 वर्षीय विवेक का सफलता पूर्वक आपरेशन किया गया।
ज्ञात हो कि उक्त दोनों रोगी कोविड-19 से हाल ही में उबरे थे परन्तु गत कुछ दिनों से वे नाक में रुकावट, चेहरे में दर्द, सूजन, सुन्नता, दृष्टि का धुंधलापन तथा आंखों से पानी आने की समस्या से ग्रस्त थे।
ओटोलरींगोलाजी विभाग के प्रोफेसर मोहम्मद आफताब, जिन्होंने अपनी टीम के साथ यह आपरेशन किये, तथा नेत्र विज्ञान विभाग के डा० वजाहत रिजवी ने बताया कि आपरेशन के उपरान्त इन रोगियों की समस्या संतोषजनक रूप से दूर हो रही है। डाक्टर नाजिया तौहीद के नेतृत्व में एनेस्थीसिया टीम ने सर्जरी में मदद की।
प्रोफेसर आफताब ने बताया कि मोहन लाल और विवेक पर बिना किसी चीरे के एंडोस्कोपिक प्रक्रिया को अंजाम दिया गया, जिससे उनकी रिकवरी आसान, त्वरित तथा आंशिक दर्द के साथ हो रही है। उन्होंने कहा कि इन मरीजों को कड़ी निगरानी में रखा गया क्योंकि ब्लैक फंगस एक बहुत ही आक्रामक बीमारी है।
प्रोफेसर आफताब ने कहा कि इस तरह के और भी मरीज़ आ रहे हैं तथा उनका आपातकालीन आधार पर आपरेशन किया जा रहा है। जेएनएमसी में ट्रामा सेंटर इमरजेंसी के निकट एक पोस्ट-कोविड अनुवर्ती ओपीडी भी मौजूद है।
जेएनएमसी के प्रिंसिपल प्रोफेसर शाहिद ए सिद्दीकी ने कहा कि कोविड रोगी ठीक होने के दो या तीन सप्ताह बाद ब्लैक फंगस का शिकार हो सकते हैं। इन मामलों में पूरे देश में वृद्धि हुई है और ब्लैक फंगस के लक्षण जैसे नाक बन्द होना, नाक गुहा में सूखी और काली परत जमा होना, नाक तथा आंखों के आसपास काले धब्बे, आंखों में लाली और मिचमिचाहट़, आंखों के ढेले की गति में कमी, दृष्टि में अचानक कमी, मुख गुहा में, विशेष रूप से तालू पर काले धब्बे वाले रोगियों को स्व-उपचार से बचना चाहिए तथा अपनी डायबिटीज़ के स्तर को नियंत्रण में रखना चाहिए। उन्हें तुरंत डॉक्टरों से भी संपर्क करना चाहिए।
सफल सर्जरी के लिए ईएनटी विशेषज्ञों की सराहना करते हुए एएमयू के कुलपति, प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि जेएनएमसी के स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपचाराधीन तथा ठीक होने वाले कोविड रोगियों को स्टेरॉयड की अवधि की सही खुराक सुनिश्चित करके फंगल संक्रमण की संभावना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जेएनएमसी डाक्टर नियमित परामर्श द्वारा स्वास्थ्य लाभ पा चुके कोविड रोगियों की डायबिटीज़ के स्तर को नियमित रखने में भी अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।