समाजवादी विधायकों का AIMIM नेता को समर्थन अखिलेश यादव की बढ़ी चिंता

समाजवादी के विधायकों का Asaduddin Owaisi की पार्टी AIMIM नेता को समर्थन अखिलेश यादव की बढ़ी चिंता

Lucknow AIMIM Samajwadi Party News समाजवादी पार्टी के कई विधायकों ने एमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता असीम वकार Asim Waqar Aimim को फोन कर उनका शुक्रिया अदा किया है ऐसा कुछ कहना है एमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता आसिम वकार का सबसे पहले आपको सुनवा देते हैं क्या कुछ कह रहे हैं.

वक्त पड़ने पर समाजवादी के विधायक को ने एमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता आसिम वकार के साथ खड़े होने को कहा है दरअसल आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने अपने तीन राज्यसभा प्रत्याशी बनाए हैं जिसको लेकर के सम्मान की लड़ाई शुरू हो चुकी है एक तरफ तो अखिलेश यादव PDA का नाम देते हैं पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक लेकिन यहां तो इन्होंने इसका मतलब कुछ और ही बता दिया है इसी को लेकर खुद समाजवादी की एक महिला विधायक ने सवाल खड़े कर दिए हैं चलिए उनको भी सुन लेते हैं।

यह विधायक है पल्लवी पटेल इनका कहना है कि जब आपका PDA पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक के नाम से रखा गया है तो क्यों ना फिर आप उसमें मुसलमानो का प्रतिनिधित्व करने वाले मुस्लिम को क्यों आप राज्यसभा नहीं भेजते हैं इसको लेकर के अखिलेश यादव से तनातनी बढ़ गई है अब आपको बता देते हैं कि आसिम वकार ने आगे क्या कुछ कहा है

समाजवादी के विधायकों ने एमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता आसिम वकार को कॉल करके कहा है कि सम्मान की लड़ाई है इस लड़ाई में जरूरत पड़ने पर हम आपके साथ खड़े होंगे हमें आप बताइए कि हम लोग क्या कर सकते हैं जिन विधायकों ने आसिम वकार को फोन किया है उनको आसिम वकार ने कहा है की सम्मान भीख में नहीं मिलता सम्मान लड़कर लेना पड़ता है सम्मान को छीन्ना पड़ता है।
यही उन्होंने पल्लवी पटेल का समर्थन करते हुए कहा है

कि आपको अगर सीखना है तो पल्लवी पटेल से सीखों की लड़ाई कैसे लड़ी जाती है वह आप उनसे सीख सकते हैं जिस तरीके से एक विधायक होने के बावजूद भी दूसरे धर्म से होने के बावजूद वह मुसलमानों के लिए अखिलेश यादव और पार्टी से बगावत कर सकती है तो फिर आप क्यों नहीं कर सकते हैं

साथ ही आसिम वकार ने समाजवादी पार्टी के मुस्लिम विधायकों को एक संदेश दे दिया है उन्होंने कहा है की वोटिंग का दौर जब शुरू होगा तो आप लोग किसी के समर्थन में वोट नहीं करना बल्कि आप अपने घर रहना किसी को वोट देने की कोई जरूरत नहीं अपना वोट मत दीजिए साथ ही साथ अखिलेश यादव से कह दीजिए कि अगर आपको वोट चाहिए तो पहले हमें सम्मान दो सम्मान का मतलब है कि पहले आप एक मुस्लिम व्यक्ति को राज्यसभा भेजें उसके बाद हम वोटिंग करेंगे
जिससे समाजवादी के मुख्य और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मुसलमान से दूरी बनाने का एहसास हो जाएगा

यह लड़ाई सम्मान की लड़ाई है और इस इस लड़ाई को हम सबको मिलकर लड़ना है. यही आसिम वकार का कहना है कि समाजवादी पार्टी के मुस्लिम विधायकों ने मुझे फोन करके कहा है कि सम्मान की लड़ाई में जब भी मेरी जरूरत पड़ती है हमारी जरूरत पड़ती है तो आप हमें कॉल कीजिए हम आपके साथ खड़े हैं।

हालांकि आसिम वकार ने साफ तौर पर किसी विधायक का नाम लेने से परहेज़ किया है।

News Writer : Abudarda Akram

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store