कर्नाटक| कर्नाटक में जारी हिजाब मामला बढ़ता जा रहा है। मुस्लिम महिलाओं के साथ हो रहे इस व्यवहार को लेकर अब विदेश तक के लोग उनके समर्थन में हैं। वहीं अब इस मामले को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश को एक छात्र ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
बता दें कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस मामले में कहा था की हम यह लंबित करेंगे की जब तक इस मामले को सुलझा न जाए तब तक कोई भी धर्मिक ड्रेस न पहनें। जिसके बाद छात्र ने इस फैसले को चुनौती दी है और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है।
जानकारी के लिए बता दें कल इस मामले पर पाकिस्तान के मंत्रियों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा मुस्लिम महिलाओं को इस प्रकार परेशान करना और शिक्षा से वंचित रखना मानवाधिकार का उल्लंघन है। वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद हुसैन ने कहा था की कर्नाटक में मुस्लिम महिलाओं के साथ जिस प्रकार का व्यवहार हो रहा है वह अनुचित है। उन्हें शिक्षा से वंचित रखना उनके स्वतंत्रता के अधिकार का शोषण।
By. Priyanshi Singh