तमिलनाडु में भारी बारिश से तबाही, CM स्टालिन ने बांटी राहत सामग्री में 120 साल की रिकॉर्ड तोड़ बारिश,स्कूल-कॉलेजों में दो दिन की छुट्टी, बाढ़ का अलर्ट जारी

तमिलनाडु के कई इलाके भारी बारिश से बेहाल हैं। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं।

इस बीच सोमवार को सीएम एमके स्टालिन ने चेन्नै में प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों को जरूरी सामान बांटा।

बताया जा रहा है कि 2015 के बाद से चेन्नै में इतनी भीषण बारिश हुई है।

Tamilnadu Rain and Flood Updates:

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में देर रात से भारी बारिश (Heavy Rain) का सिलसिला जारी है, जिससे हालात बिगड़ गए हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है। जिसके चलते यातायात भी प्रभावित है। अधिकारियों ने चेन्नई के कई इलाकों में बाढ़ की चेतावनी जारी की है।

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग (IMD) की ओर से कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए एनडीआरएफ को बैकअप पर रखा गया है। वहीं, भारी बारिश (Heavy Rainfall) के कारण शिक्षा विभाग ने प्रभावित जिलों के स्कूलो-कॉलेजों में दो दिन की छुट्‌टी की घोषणा कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, चेन्नई के चेम्बरमबक्कम और पुझल जलाशयों को भारी जलभराव के कारण खोला जाएगा। राज्य जल संसाधन अधिकारियों ने कांचीपुरम और तिरुवल्लूर के जिलाधिकारियों को निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।

मौसम विभाग के मुताबिक बेमौसम बारिश पूर्वी अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव के क्षेत्र के कारण हो रही है। विभाग ने बताया कि सुमात्रा तट से दूर दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इस कारण तटों से जुड़े राज्यों में बारिश की संभावना है।

IMD के अनुसार, 11 से 12 नवंबर के बीच उत्तरी तटीय तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (Heavy to Very heavy Rain) होने की संभावना है। मुछआरों को 10 नवंबर से 11 के बीच तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटों से दूर रहने और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में इस तरह के किसी भी उद्यम को न करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा जो मछुआरे पहले से ही समुद्र में हैं, उन्हें 9 नवंबर तक तट पर लौटने को कहा गया है।

By: Tanwi Mishra

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store