Team India Out of T20 World Cup: अफगानिस्तान की न्यूज़ीलैंड से हार के बाद टूटा करोड़ों भारतीयों का सपना

भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप से बाहर हो गई है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले गंवाने के बाद टीम इंडिया ने वापसी की, लेकिन वह सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हुई। ऐसे में सोमवार को नामीबिया के खिलाफ कुछ नए चेहरों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

न्यूजीलैंड ने रविवार को अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इसी के साथ भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गईं। ग्रुप 2 से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।

8 साल से नहीं जीती है आईसीसी की ट्रॉफी

टीम इंडिया इस बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदारों में से थी। लेकिन आईसीसी के टूर्नामेंट्स में नाकाम रहना टीम इंडिया की कमजोरी बनती जा रही है। वह 2013 से आईसीसी की एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था।

सेमीफाइनल के बाद फाइनल मैच 14 नंबर को खेला जाना है।फाइनल के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। 

वेस्टइंडीज की हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी T20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के लिए सीधे क्वालिफाई करने वाली आठ टीमों का निर्णय हो गया है। इन आठ टीमों में मेजबान ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश का नाम शामिल है। 

आईसीसी के नियमानुसार मौजूदा T20 वर्ल्ड कप से सुपर-12 की आठ टीमें अगले संस्करण के लिए क्वालिफाई करेंगी। इन आठ टीमों में T20 विश्व कप 2021 की विजेता और उपविजेता शामिल होंगी। साथ ही, 15 नवंबर तक ICC मेन्स T20 रैंकिंग के आधार पर छह अन्य टीमों को भी शामिल किया जाना है।

शनिवार को हुए मुकाबले के बाद T20 रैंकिंग में इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया टॉप-6 में बरकरार रहेंगे। वहीं बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम भी निर्धारित कट ऑफ डेट तक टॉप-8 से बाहर नहीं हो सकती है।

By: Tanwi Mishra

 

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra