अलीगढ़, 19 दिसंबरः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ लॉ की ला सोसाइटी के मूट कोर्ट सेल के तत्वाधान में ‘प्रोफेसर हफीजुर रहमान इंट्रा-फैकल्टी मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2022’ का आयोजन किया गया। जिसमें आयुष मुदगल, प्रिंसी भारद्वाज और खुशी तोमर की टीम जेएसआर 111 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि टीम जेएसआर 101 जिसमें सैयद कुतबी रजा और नौमान कासिम शामिल थे, दूसरे स्थान पर रही।
उज्जवल सिन्हा (एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट), फहम अहमद खान (अध्यक्ष, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट लॉ सोसाइटी) और अमान आलम (लीगल स्कॉलर, चौंबर्स ऑफ जस्टिस कृष्ण मुरारी, सुप्रीम कोर्ट) के जजों के एक पैनल ने मूट कोर्ट में दलीलें सुनीं और नतीजे घोषित किये।
आदित्य भट्टाचार्य, भूमिका मित्तल और मोहम्मद बिलाल की टीम जेएसआर 11 ने सर्वश्रेष्ठ स्मृति पुरस्कार हासिल किया। फातिमा जैनब को सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता और कुणाल शर्मा को सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार दिया गया।
समापन समारोह में बोलते हुए प्रो. मुहम्मद तारिक (प्रभारी, लॉ सोसाइटी) ने कहा कि कानून के छात्रों के बीच आत्मविश्वास, बोलने और लिखने के कौशल और अनुसंधान कौशल विकसित करने के लिए मूटिंग बहुत प्रभावी है। उन्होंने कहा कि नवोदित वकीलों के लिए यह बहुत फायदेमंद है।
डॉ. रबाब खान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
लॉ सोसाइटी के सदस्यों में आकाश वार्ष्णेय (उपाध्यक्ष), सोहेब अख्तर (सचिव), रजा हैदर जैदी, अनस सिद्दीकी, अनुभव वशिष्ठ, शाहिद अली सिद्दीकी और इमरान अमीर, सैयद फजलुर रहमान नियाजी, सैयद अहमद नवाज जैदी, युवराज सिंह, ईशान अग्रवाल, लाइबा, फातिमा, इल्जा इस्राइल व मुहम्मद इमाम सिद्दीकी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान, छात्रों की टीमों ने काल्पनिक आपराधिक कानूनी मुद्दों की मध्यस्थता और विश्लेषण किया और संबंधित कानून के आलोक में तर्क और प्रस्तुतियाँ तैयार कीं।