इसलिए अमेरिका ईरान के साइंटिस्ट को मरवाता है, कहीं अपने से आगे बढ़ जाने का डर तो नहीं।

लोग ईरान को बड़ा ही हलके में लेते हैं साइंस और टेक्नोलॉजी में, जबकि ईरान वर्ल्ड के टॉप देशों में है साइंस और टेक्नोलॉजी में !

1. ईरान वर्ल्ड में साइंस और टेक्नोलॉजी के ग्रेजुएट्स में दुसरे नंबर पर आता है Global Innovation Index में !
2. ईरान हाई-टेक इंडस्ट्रीज में 26वें नंबर पर आता है Global Innovation Index में !
3. ईरान में 400 से ज्यादा मेडिकल रिसर्च फैसिलिटीज हैं और वर्ल्ड में टॉप के देशों में आता है इसमें,
4. ईरान का अपना नुक्लेअर प्रोग्राम है, और अमेरिका को उस से डील करना पड़ता है हर 5-10 साल में ताकि वो नुक्लेअर हथियारों में ना घुस जाए,
5. ईरान उन 5 देशों में से हैं जहां पर आर्टिफीसियल लंग्स डेवेलोप करने की टेक्नोलॉजी है, और ये उसने 2009 में कर लिया था, वहाँ ऑर्गन ट्रांसप्लांट का इतिहास 1930s से है !
6. 2010 में ईरान ने Sorena 2″ Robot बना लिया था। जिसे IEEE ने वर्ल्ड के टॉप 5 रोबोट्स में माना था !
7. ईरान केमिस्ट्री की फील्ड में 12वे नंबर पर आता है।
8. ईरान 4 th नंबर पर आता है ISI indexed nano-articles में। 5 रिसर्च सेण्टर हैं ईरान में नैनो-टेक्नोलॉजी के।
9. ईरान उन 9 देशों में हैं जिन्होंने खुद का बनाया sattelite ऑर्बिट में पहुंचाया हो।
ईरान उन चुनिंदा देशों में है जो satellite navigation systems बनाता है।
10. ईरान जेट इंजन बनाने वाले 8 देशों में आता है।
11. ईरान एनर्जी की फील्ड में 12वें नंबर पर आता है।
12. ईरान V94.2 gas turbines बनाने वाले 4 देशों में आता है। और Gas to liquids (GTL) technology में 3rd नंबर पर।
13. ईरान anti-submarine rockets बनाने में रूस के बाद दुसरे नंबर पर आता है।
14. ईरान laser targeting technology के हथियार बनाने में पांचवे नंबर पर आता है।
15. ईरान उन 12 देशों में आता है जिसके पास advanced mobile air defense systems हैं।

मुस्लिम दुनिया कि देशों में सबसे ज्यादा टेक्नोलॉजी में महारत हासिल रखने वाला ईरान है। आप खुद ही सोचो के जिसके साइंटिस्ट्स को अमेरिका को थोक के भाव मरवाना पड़ जाए तो वो क्या ही होगा साइंस और टेक्नोलॉजी में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store