अलीगढ 10 मार्च अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लैण्ड एण्ड गार्डन्स विभाग द्वारा 15 एवं 16 मार्च 2023 को वार्षिक फ्लावर शो का आयोजन गुलिस्तान-ए-सैयद पार्क पर किया जा रहा है।
लैण्ड एण्ड गार्डन्स विभाग के मेम्बर इंचार्ज प्रोफेसर जकी अनवर सिद्दीकी ने कहा कि इच्छुक प्रतियोगी एवं संस्थायें अपने सम्बन्धित श्रेणी में अपने लॉन की जजिंग के लिये एन्ट्रीज़ 12 मार्च 2023 तक लैण्ड एण्ड गार्डन्स विभाग में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक भेज सकते हैं। लॉन की जजिंग 13 मार्च 2023 को होगी।
उन्होंने बताया है कि 14 मार्च को प्रतिभागी अपने-अपने गमले गुलिस्तान-ए-सैयद पार्क पर जजिंग के लिये लगायेंगे। 15 मार्च को प्रातः 7 बजे से प्रातः 8.30 बजे तक गमलों की जजिंग होगी तथा प्रातः 9 बजे पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन अमुवि कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर द्वारा किया जायेगा। समापन समारोह 16 मार्च को होगा। जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।