चौधरी चरण सिंह जी (पूर्व प्रधानमंत्री) की जयंती किसान दिवस महासम्मेलन के रूप में मनाई गई: पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह

Aligarh Iglas महारैली में किसानों के मसीहा स्वर्गीय श्री चौधरी चरण सिंह जी (पूर्व प्रधानमंत्री) की जयंती किसान दिवस महासम्मेलन के रूप में मनाई गई।

इगलास में आयोजित किसान दिवस महासम्मेलन में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि हमारे अन्नदाता किसानों के मसीहा कहे जाने वाले स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी ने कहा था, कि देश के विकास का रास्ता खेत खलियान से होकर गुजरता है।

पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने कहा हमारे देश का भविष्य किसान अन्नदाता भाइयों पर निर्भर करता है। लेकिन आज हमारे देश की मौजूदा भाजपा सरकार अन्नदाता किसानों की दुश्मन साबित हुई है इस सरकार ने अन्नदाता किसानों को इतना रुलाया है कि वे 1 साल तक सर्दी, गर्मी, बरसात में आंदोलन करने को मजबूर हो गए। सैकड़ों किसान शहीद हो गए।

पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने कहा यह दर्द हमारे किसान भाई जीवन में कभी नहीं भूलेंगे। इस किसान आंदोलन में देश में सैकड़ों किसान भाई शहीद हो गये। देश में चले इस किसान आंदोलन में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई भाइयों की एकता भी एक मिसाल बनकर उभरी है। आइए आज हम सब मिलकर कसम खाते हैं कि यह भाईचारा, यह एकता हमेशा बनी रहेगी।

पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह नए लोगों को संबोधित करते हुए कहा और इस महारैली में अलीगढ़ की सभी सम्मानित जनता, कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का मैं तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ। जिन्होंने इस रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रैली को अपार सफलता दिलाई। आप सभी का हार्दिक आभार।

Download App
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.offingus.hindrashtra

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store