मा0 मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में विभिन्न बोर्डों की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 1745 छात्र-छात्राओं प्रदान किये टैबलेट
प्रदेश में स्थान प्राप्त करने वाले 2 विद्यार्थियों को टैबलेट, मैडल के साथ 1-1 लाख रुपये भी दिए गए
जनपद में मा0 जनप्रतिनिधियों ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 10-10 मेधावी छात्र-छात्राओं का किया सम्मान
अलीगढ़ 14 जून 2023 कलेक्ट्रेट सभागार में मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में मा0 जनप्रतिनिधियों ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 10-10 छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी ने 10 छात्र-छात्राओं को प्रतीकात्मक रूप से सम्मानित किया। प्रदेश में विभिन्न बोर्डों की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 1745 छात्र-छात्राओं टैबलेट प्रदान किये गये। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण भी किया गया।
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के माध्यम प्रतिवर्ष लगभग 56 लाख विद्यार्थी परीक्षाओं में सम्मिलित होते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में नकल विहीन परीक्षा कराते हुए दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही की गई। पहले 3 महीने में परीक्षा होती थी, व्यवस्था बदलते हुए 15 दिन में परीक्षाएं कराईं व 14 दिन में परीक्षा परिणाम आए। उन्होंने कहा कि परीक्षा में नकल मेहनती विद्यार्थियों की मेहनत पर डकैती डालने के प्रयास जैसा है और इससे प्रतिभाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि परीक्षा सत्र समय से प्रारंभ हो इसकी व्यवस्था भी की गई व शैक्षणिक कैलेंडर भी समय से जारी कराया गया।
मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह ने कहा कि कायाकल्प योजना के माध्यम से विद्यालयों मेें जनसुविधाओं समेत स्मार्ट क्लास, फर्नीचर आदि पर बेहतर कार्य किया गया है। मा0 एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मण्डल में अभ्युदय कोचिंग के सफल संचालन के बाद प्रत्येक जनपद में अभ्युदय कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है। मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी ने विद्यार्थियों से आव्हान किया कि वह तकनीक का सदुपयोग कर ज्ञानार्जन करें। मा0 विधायक शहर मुक्ता संजीव राजा ने अभिभावकों से कहा कि नकल कराने वालों का सामाजिक बहिष्कार करें।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिखर पर पहुंचना कठिन है लेकिन शिखर पर पहुंचने के बाद उसको बनाए रखना उससे भी कठिन है। कड़ी मेहनत व निरंतर अभ्यास से विद्यार्थी सर्वाेच्च स्थान प्राप्त कर सकते हैं। जिलाधिकारी एवं मा0 जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश में स्थान पाने पर इंटरमीडिएट की रितु शर्मा श्री विष्णु दत्त शर्मा इंटर कालेज इगलास एवं अजय कुमार आदर्श बाबू इंटर कॉलेज कमंडलपुर को टैबलेट, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और 01-01 लाख रूपये की धनराशि उनके खाते में भेजी गयी।
विद्यार्थी हुए सम्मानित:
इंटरमीडिएट की रितु शर्मा श्री विष्णु दत्त शर्मा इंटर कालेज इगलास, अजय कुमार आदर्श बाबू इंटर कॉलेज कमंडलपुर, उज्ज्वल कुमार श्रीमती विद्यावती इंटर कॉलेज पलसेड़ा, खुशी चौधरी खुशी पब्लिक इंटर कॉलेज पिसावा, चेतना सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आगरा रोड, गौरव कुमार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज जट्टारी, काजल चौधरी श्री विष्णु दत्त शर्मा इंटर कॉलेज इगलास, रोहित शर्मा श्रीमती विद्यावती इंटर कॉलेज पलसेडा, मोना श्री विष्णु दत्त शर्मा इंटर कॉलेज अलीगढ़, कार्तिक सिंह बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज, शिवानी विक्रम सेवा सदन इंटर कॉलेज पिसावा ।
हाईस्कूल के प्रगति चौधरी शिवदान सिंह इंटर कॉलेज इगलास, रोहित यादव आदर्श ज्ञानदीप इंटर कॉलेज डोरी नगर, प्राची के एंड एस आर एम वी इंटर कॉलेज अतरौली, कृति वार्ष्णेय आदर्श ज्ञानदीप इंटर कॉलेज डोरी नगर, रोहित कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अतरौली, सत्यम सोना चौधरी चरण सिंह स्मारक इंटर कॉलेज,लोकेश कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अतरौली, लक्ष्मी एस एफ डी हाईस्कूल तकीपुर, अंशिका सिंह ब्रह्म समाज इंटर कॉलेज ख्यामई, अरुण गोस्वामी बाबूलाल जैन इंटर कालेज, जतिन कुमार खुशी पब्लिक इंटर कालेज पिसावा।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों समेम उनके अभिभावक व अधिकारीगण उपस्थित रहे।