हिन्दू मुस्लिम एकता समाजिक समिति (रजिस्टर्ड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अकरम रज़ा की उपस्थिति में समिति के प्रदेश सचिव आसिफ सैफी ने सितारूददीन पुत्र सकूरउद्दीन निवासी शेखुपुर को समिति का मण्डल अध्य्क्ष बरेली मण्डल पद पर मनोनीत किया है। और साथ ही मो०शाकिर पुत्र अब्दुल समद शेखुपुर वार्ड नं 2 को जिला बदायूँ से जिला सचिव नियुक्त किया गया.
इस मौके पर प्रदेश सचिव आसिफ सैफी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा आपके मनोनयन से समिति को एक नई दिशा मिलेगी और आशा की जाती है कि आप समिति के नियमानुसार राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के लिए कार्य करेंगे।
इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अकरम रज़ा ने निर्देश दिए है कि मण्डल अध्यक्ष व जिला सचिव जल्द ही अपनी-अपनी कार्यकारणी गठित कर समिति को और मजबूत बनाये ।