निर्धारित अवधि के पश्चात स्वीकार नहीं की जाएंगी दावे एवं आपत्तियां
त्रुटिविहीन मतदाता सूची के लिये राजनैतिक दल बीएलओ की तैनाती कर करें सहयोग
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 के लिये मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में कलैक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न तिथियों, राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त विभिन्न निर्देशों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान के लिये आवश्यक है कि मतदाता सूची त्रुटिविहीन हो। यह उपयुक्त समय है जब राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नये नाम जोड़ने, घटाने एवं संशोधन के लिये तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में 07 नवम्बर तक एवं नगर निगम क्षेत्र में 12 नवम्बर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसके बाद कोई भी दावा एवं आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण करने के पश्चात 18 नवम्बर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह अपने बीएलओ तैनात कर लें। जिला प्रशासन द्वारा आवश्यकता से कहीं अधिक बीएलओ की तैनाती की गयी है, जो घर-घर जाकर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त कर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य कर रहे हैं। जन सामान्य की सुविधा के लिये बूथों पर पदाभिहीत अधिकारियों की तैनाती की गयी है। इसके साथ ही दावे एवं आपत्तियों को नगर निगम में बनाए गये विशेष काउंटर पर भी दे सकते हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल, समस्त एसढीएम समेत बीएसपी से अशोक सिंह एडवोकेट, कांग्रेस से नदीम गफूर, सीपीआईएम से इदरीश मुहम्मद, भाजपा से जितेन्द्र वार्ष्णेय, वैभव गौतम, सीपीआई से इरफान अंसारी, आप से मोनिका थापर एवं अन्य जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।