चुनाव आयोग तीन संसदीय क्षेत्रों और 30 विधानसभा क्षेत्रों में 30 अक्टूबर को हुए उपचुनावों के परिणामों की घोषणा चुनाव आयोग आज करेगा.

चुनाव के नतीजे इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. तीन संसदीय क्षेत्र दादर नगर हवेली और दमन दीव, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में थे.

 जहां तक बात विधानसभा चुनावों की है तो आंध्र प्रदेश में बडवेल सीट पर, 

असम में

 गोसाईंगांव,

 भवानीपुर,

 तामुलपुर,

 मरियानी 

और थोरा में पांच सीटों पर, बिहार में दो सीटों कुशेश्वर अस्थान और तारापुर में, हरियाणा में एलेनबाद विधानसभा सीट के लिए, हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों-

फतेहपुर,

 अर्की 

और जुब्बाल-कोथाई में,

 कर्नाटक में दो सीटों-

 सिंदगी

 और हंगल के लिए, मध्य प्रदेश में पृथ्वीराजपुर,

 रायगांव,

 जोबाट सीटों के लिए और महाराष्ट्र में देगलुपुर के लिए चुनाव हुए.

वहीं मेघालय में तीन सीटों के लिए, मिजोरम और नागालैंड में एक-एक सीट के लिए चुनाव हुए. राजस्थान में दो सीटों वल्लभनगर और धारीवाड के लिए, तेलंगाना में हुजराबाद विधानसभा चुनाव, जबकि पश्चिम बंगाल में दिनहाता, शांतिपुर, खरदाहा और गोसाबा के लिए चुनाव कराए गए थे.

 

चुनाव आयोग ने इस सभी सीटों के लिए ईवीएम और वीवीपैट का प्रयोग किया था. चुनाव को सही व सुचारु तरीके से करवाने के लिए सारे कदम उठाए गए थे.

 

 वोटर्स के पहचान के लिए इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड का प्रयोग किया गया.

 

कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए निजी लोगों सहित सभी चुनाव अधिकारियों और पोलिंग के कर्मचारियों को वैक्सीन को दोनों डोज़ दी गई थी.

चुनाव से संबंधित हिंसा को रोकने के लिए सभी तरह के कदम उठाए जाएं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने स्थितियों पर पूरा ध्यान रखा हुआ था। 

 

ताज़ातरीन खबरों के लिए पढ़ते रहे हिंदराष्ट्र 

खबर वही जो आपके लिए हो सही। 

By : Poonam Sharma

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store