कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने तो हद कर दी, लड़कियों को ये क्या कह दिया…जानिए

 कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर एस सुधाकर ने महिलाओं के लिए ये क्या कह दिया-वे सिंगल रहना चाहती हैं, बच्चे पैदा करने की इच्छा नहीं होती.

रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर के. सुधाकर (Dr K Sudhakar) ने अजीबोगरीब बयान दिया है, मंत्री ने दावा किया है कि आधुनिक भारतीय महिलाएं अब अकेले (Single mother) रहना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि महिलाएं शादी के बाद भी बच्चे पैदा नहीं करना चाहती हैं. बल्कि ‘सरोगेसी’ (surrogate) यानी किराये की कोख के जरिए बच्चे चाहती हैं.

  1. उन्होंने इसके लिए भारतीय समाज पर ‘‘पश्चिमी देशों के प्रभाव” को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि लोग नहीं चाह रहे हैं कि उनके माता-पिता उनके साथ रहें. मंत्री ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से, आज हम पाश्चात्य देशों के रास्ते पर बढ़ रहे हैं. हम नहीं चाहते कि हमारे माता-पिता हमारे साथ रहें, अपने साथ दादा-दादी को रखना भूल गये हैं.”

भारत में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में सुधाकर ने कहा कि हर सातवें भारतीय को किसी न किसी तरह की मानसिक समस्या है, जो हल्की, मध्यम या गंभीर हो सकती है. उनके मुताबिक तनाव प्रबंधन एक कला है और भारतीयों को इसे सीखने की नहीं, बल्कि दुनिया को इससे निपटने के गुर सिखाने की जरूरत है.

 

मंत्री ने कहा, ‘‘…योग, ध्यान, प्राणायाम शानदार माध्यम हैं जिसकी शिक्षा हमारे पूर्वजों ने हजारों साल पहले विश्व को दी.” कोविड-19 मानसिक स्वास्थ्य के बारे में सुधाकर ने कहा कि सगे-संबंधी अपने प्रिय जन के शव को नहीं स्पर्श कर सकें, जिसके चलते उन्हें मानसिक पीड़ा हुई.

By Poonam Sharma

ताज़ातरीन खबरों के लिए पढ़ते रहे हिंदराष्ट्र

खबर वही जो आपके लिए सही

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra