हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होना प्रशासन की लापरवाही और महागठबंधन की सरकार के मुंह पर तमांचा: बेदारी कारवाँ
दरभंंगा- मालूम हुआ है के “मिथिला विभूति पर्व समारोह” जिस का आयोजन राज्य सरकार के द्वारा किया जाता है, कार्यक्रम का समाचार संकलन करने के क्रम में पत्रकारों पर असामाजिक तत्वों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया है। ये भी पता चला है के जिस पत्रकार पर हमला किया गया है वह बुरी तरह घायल है। पत्रकारों के सहयोग से आनन-फानन में घायल को डीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना पर ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के अध्यक्ष नजरे आलम ने कहा के अफसोसनाक मामला ये है के सरकार के लोगों के द्वारा कराए जा रहे कार्यक्रम में पत्रकारों पर जानलेवा हमला किया जाना बहुत ही चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना की हम कठोर निंदा करते हैं। साथ ही उम्मीद करते हैं के जिला प्रशासन और राज्य सरकार इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए हमलावरों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल में डालेंगे और जख्मी पत्रकारों का सही इलाज करायेंगे। और आगे से इस तरह के किसी भी कार्यक्रम में असमाजिक तत्वों की इंट्री न हो उसके लिए जिम्मेदारों को भी चेताने का काम करेंगे।